FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

मैनपुरी में भोगांव के नेशनल महाविद्यालय में प्रतियोगिता के शुभारंभNews

जनपद मैनपुरी में भोगांव के नेशनल महाविद्यालय में प्रतियोगिता के शुभारंभ पर विधायक राम नरेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में...



जनपद मैनपुरी में भोगांव के नेशनल महाविद्यालय में प्रतियोगिता के शुभारंभ पर विधायक राम नरेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद प्रतियोगिताओ को विशेष मान्यता दे रही है। ऐसी प्रतियोगिताओं से ग्रामीण अंचल से खिलाड़ी निकलकर बाहर आते हैं।अभी हाल में ही नेशनल इंटर कॉलेज की छात्रा कीर्ति यादव ने भारोत्तोलन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर नाम रोशन किया है। चेयर मैन प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने कहा कि खेलकूद से शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है।
           प्रतियोगिता में 100 मीटर सीनियर बालक वर्ग में रंजीत, बालिका वर्ग में शालिनी, जूनियर वर्ग में सुमित, आभा तथा सबजूनियर में आशू, रेनू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर सीनियर वर्ग दौड़ में विश्राम सिंह तथा शिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बॉलीबॉल सीनियर बालिका वर्ग में गढ़िया गोविंदपुर की टीम तथा जूनियर बालक वर्ग में छाछा की टीम विजय रही। कबड्डी में सबजूनियर बालिका वर्ग में छाछा की टीम ने बाजी मारी। भारोत्तोलन 61 किग्रा भार वर्ग में दीपांशु तथा 49 किग्रा भार वर्ग में आयुष बिजई रहे। बिजई छात्र छात्राओं को खण्ड विकास अधिकारी रुक्मणि वर्मा,विद्यालय के प्राचार्य एसके निमेष,प्रो रनवीर सिंह ने मेडल पहनाकर प्रमाण पत्र वितरित किए।इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी माधव सिंह,अमरीश कुमार,सुभाष चंद्र,गौरव,सौरभ आदि लोग मौजूद रहे।

 report- Pradeep Saini

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close