जनपद मैनपुरी स्वास्थ्य केंद्र समुदाय जागीर नवीन प्राथमिक केंद्र लेखराज परआपरेशन कायाकल्प के लिए समुदाय स्वास्थ्य केंद्र जागीर पर पहले चरण...


जनपद मैनपुरी स्वास्थ्य केंद्र समुदाय जागीर नवीन प्राथमिक केंद्र लेखराज परआपरेशन कायाकल्प के लिए समुदाय स्वास्थ्य केंद्र जागीर पर पहले चरण के लिए शासन की टीम ने कई घंटों तक पड़ताल की। यहां उपलब्ध संसाधनों का ब्योरा जुटाने के साथ ही मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक लिया गया। टीम की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर अवार्ड योजना में सीएचसी को राज्य स्तर पर ग्रेड मिलेगी।
शासन द्वारा कानपुर से भेजे गए डॉ विनय कुमार तथा डॉ विनोद भास्कर की टीम ने नवीन स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची। टीम ने सीएचसी पर सुविधाओं को देखा। टीम ने एक-एक कर निर्धारित सभी बिदुओं के मानकों को लेकर सवाल किए।टीम ने किचन, प्रसव कक्ष ओपीडी कक्ष,आई पी डी ,लैब,हर्बल गार्डन तथा साफ सफाई का जायजा लिया। टीम ने वार्ड में जाकर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी जुटाई।टीम विस्तृत रिपोर्ट शासन को भेजेगी।
सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए आपरेशन कायाकल्प योजना के तहत पहली बार स्वास्थ्य केंद्रों का चयन किया जिसमें प्रथम चरण में पास आउट हो गए हैं। एक्सटरनल असिसमेंट दूसरे चरण में हैं। सीएचसी प्रभारी जागीर डॉक्टर आनंद, किशोर , डाक्टर अनूप आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट -प्रदीप सैनी
No comments