ठंड से बचाव के लिए गोशाला में हुई अलाव की व्यवस्था चरखारी (महोबा) जिला अधिकारी महोबा मृदुल चौधरी के निर्देश पर गोवंश को ठंड से बचाव लिए गो...
ठंड से बचाव के लिए गोशाला में हुई अलाव की व्यवस्था
चरखारी (महोबा) जिला अधिकारी महोबा मृदुल चौधरी के निर्देश पर गोवंश को ठंड से बचाव लिए गोशाला में जलवाये अलाव भूसा चारे की पर्याप्त व्यवस्था हेतु दिए गए निर्देश पर डीडीओ/बीडीओ पंकज कुमार यादव एडीओ पंचायत राकेश त्रिपाठी एडीओ आईएसबी चेतराम वर्मा ,पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एमडी सिंह राजपूत ने चरखारी ब्लाक क्षेत्र के गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया । ग्राम पंचायत रिवई प्रधान श्रीपत पाल एवं जतौरा प्रधान लाल सिंह यादव, गोशाला में से। स्वयं गोशाला में पहुंच कर गोवंश को ठंड से बचाव हेतु साफ सफाई कराकर अलाव जलवाए।
ग्राम पंचायत बम्हौरी बेलदारन एवं अकठौहा में गोवंश को ठंड से बचाव हेतु टीन सेड में पालीथीन ,साफ सफाई अलाव भूसा चारे,चोकर गुड़ अजवायन की व्यवस्था प्रधान बर्षा रानी प्रतिनिधि रामसिंह सिंह पाल ने कराई।
बम्हौरी बेलदारन गोशाला का पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एमपी सिंह राजपूत व सचिव रमेश गुप्ता ने निरिक्षण करते हुए व्यवस्था को परखा।
वही लुहारी, गोरखा, बम्हौरी कलां, पहरेथा अकठौहा,रिवई, अस्थौन,जतौरा, टोलासोयम,सालट, आदि गौशालाओं में गोवंश को ठंड से राहत के लिए गोशाला में टीन सेड, पालीथीन,व खाने के लिए भूसा हरे चारे, पेयजल आदि की व्यवस्था दुरुस्त कराई।
इस मौके पर प्रधान भान सिंह, ग्राम प्रधान श्रीपत पाल,टोलासोयम प्रधान श्रीमति कस्तूरी त्रिपाठी,व सालट प्रधान श्रीमति पूजा, बालकिशुन,अकठौहां प्रधान काशी प्रसाद, सचिव रमेश गुप्ता, राहुल पाठक ,हरवंश कुमार,शुऐब दुर्रानी,सुहेल नसीम दुरानी, , सतीश कुमार ,हिमांशु अग्रवाल, आदि ने गोशाला का निरिक्षण किया।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments