FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

प्रयागराज औद्योगिक थाना के सामने मार्ग पर खड़ी चलान की गई गाड़ियों का वीडियो वायरल News

 * प्रयागराज औद्योगिक थाना के सामने मार्ग पर खड़ी चलान की गई गाड़ियों का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने लिया संज्ञान हटवाया* प्रयागर...


 *प्रयागराज औद्योगिक थाना के सामने मार्ग पर खड़ी चलान की गई गाड़ियों का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने लिया संज्ञान हटवाया*

प्रयागराज तहसील करछना क्षेत्र के औद्योगिक थाना के सामने मिर्जापुर प्रयागराज रोड, हाईवे पर बीते कई वर्षों से अवैध ओवरलोड परिवहन करते समय पकड़े गए दो गाड़ियों को चालान करने के बाद मार्ग के बगल छोड़ दिया गया था। कई वर्ष से मार्ग पर खड़ा होने से यह गाड़ियां उसी स्थान पर सड गई। इन गाड़ियों की वजह से आए दिन थाना के सामने हादसा एवं भीषण जाम की स्थिति देखने को मिलती थी। सड़क चौड़ीकरण के दौरान गाड़ियों को न हटाए जाने से उक्त स्थान पर सड़क का निर्माण नहीं हो पाया। महाकुंभ को लेकर पूरे प्रयागराज की तस्वीर बदल रही है। लेकिन यहां पर इन गाड़ियों की वजह से सड़क की चौड़ीकरण भी नहीं हो पाया। सोमवार सुबह थाना के सामने खड़ी इन गाड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस महकमा में खलबली मच गई। रात 8:30 के करीब अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए दोनों गाड़ियों को जेसीबी एवं हाइड्रॉलिक्स मशीन के माध्यम से हटवाने का काम किया गया। जिसका वीडियो सामने आया है।   

प्रयागराज 
         रिपोर्ट 
              विजय कुमार मिश्रा

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close