News 24 First express गया पुलिस का बड़ा एक्शन: रिश्वत लेने के आरोप में विष्णुपद थाना के दरोगा को किया गया निलंबित पुलिस ने भ्रष्टाचार के खिल...
News 24 First express
गया पुलिस का बड़ा एक्शन: रिश्वत लेने के आरोप में विष्णुपद थाना के दरोगा को किया गया निलंबित पुलिस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति पर एक बार फिर कठोर कदम उठाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के कार्यालय में एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें आवेदक ने आरोप लगाया था कि विष्णुपद थाना में तैनात पु०अ०नि० गुलशन कुमार ने उनके चालक को नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में पकड़ने के बाद रिश्वत लेकर गाड़ी छोड़ दी।
शिकायत के गंभीरता से लेते हुए, वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने इस मामले की जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सह नगर पुलिस उपाधीक्षक-1 को निर्देश दिया। जांच के बाद, रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि पु०अ०नि० गुलशन कुमार ने वास्तव में गाड़ी छोड़ने के लिए रिश्वत ली थी। इस पुष्टि के बाद, वरीय पुलिस अधीक्षक, गया ने तत्काल प्रभाव से गुलशन कुमार को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है। साथ ही, उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।
गया पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए यह स्पष्ट संदेश दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गया पुलिस नागरिकों की सेवा और न्याय सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। भ्रष्टाचार के खिलाफ गया पुलिस की यह कार्रवाई लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है और यह घटना पुलिस प्रशासन की पारदर्शिता और जवाबदेही को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
repoter vedraj
No comments