भाकपा अंचल कमिटी की बैठक सम्पन्न, कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए खिजरसराय, गया* प्रखंड के गांधी आश्रम, सरबहदा बाजार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्ट...
भाकपा अंचल कमिटी की बैठक सम्पन्न, कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गएखिजरसराय, गया* प्रखंड के गांधी आश्रम, सरबहदा बाजार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की अंचल स्तरीय कमिटी की बैठक रामबालक जमादार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।
शोकसभा का आयोजन:
बैठक की शुरुआत पार्टी के सबसे पुराने कार्यकर्ता रामाश्रय प्रसाद के निधन पर शोकसभा से हुई। उनकी याद में उपस्थित सदस्यों ने मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
राज्य स्तरीय कमिटी की रिपोर्ट पर चर्चा:
बैठक में राज्य स्तरीय कमिटी की रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा की गई। आगामी योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया गया।
नौवीं पुण्यतिथि का आयोजन:
28 दिसंबर को स्वर्गीय सांसद रामाश्रय प्रसाद यादव की नौवीं पुण्यतिथि छोटी ऑंगरीधाम, बिहटा में मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर उनके पौत्र अभिषेक कुमार और जहानाबाद के वर्तमान सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव भी उपस्थित रहेंगे।
पार्टी कार्यकर्ताओं के नवीकरण पर जोर:
बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं के नवीकरण को प्राथमिकता देने की बात कही गई। नए और पुराने कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने पर चर्चा हुई।
सरबहदा थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत जोड़ने की मांग:**
बैठक में सरबहदा थाना क्षेत्र में बिहटा ग्राम पंचायत को जोड़ने की मांग की गई। इसे लेकर कमिटी ने निर्णय लिया कि यदि इस पर विचार नहीं किया गया तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा।
उपस्थित कार्यकर्ता:
बैठक में राज्य कार्यकारिणी सदस्य जानकी पासवान, सीताराम यादव, रामबली यादव, सोहन मांझी, सुरेंद्र प्रसाद, अर्जुन यादव, विंदेश्वर राम, अखिलेश कुमार, सुमन कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैठक के अंत में पार्टी ने क्षेत्र में जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को उठाने और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।
रिपोर्ट
वेदराज
No comments