कुलपहाड़(महोबा) बरेली जनपद में लेखपाल मनीष कश्यप की हुई निर्मम हत्या के विरोध में तहसील लेखपाल संघ ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को उप जि...
कुलपहाड़(महोबा) बरेली जनपद में लेखपाल मनीष कश्यप की हुई निर्मम हत्या के विरोध में तहसील लेखपाल संघ ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को उप जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर हत्या करने वाले भू माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की है।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनीतहसील लेखपाल संघ ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को उप जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर हत्या करने वाले भू माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की है।
तहसील दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी अनुराग प्रसाद एवं पुलिस क्षेत्राधिकार हर्षिता गंगवार को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है, कि बरेली में लेखपाल मनीष कश्यप द्वारा एंटी भू माफिया अभियान के दौरान की गई सख्त कार्यवाही से परेशान होकर भू माफियाओं ने लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या कर दी है, जिसको लेकर हम तहसील के समस्त लेखपाल मृतक लेखपाल के पक्ष में विरोध प्रदर्शन करते हुए बरेली के भूमाफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की मांग करते हैं। इसी प्रकार कन्नौज में महिला लेखपाल के साथ भी बदतमीजी की गई है। उन अपराधियों के खिलाफ भी दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग उठाई है। इसी प्रकार गाज़ीपुर, शाहजहांपुर एवं हरदोई में भी लेखपालों के साथ घटनाएं घटित हो चुकी हैं, जिससे समस्त लेखपाल परिवार दुखी है। लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष विकास यादव के नेतृत्व में तहसील के दर्जनों वकीलों ने उपजिलाअधिकारी अनुराग प्रसाद के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें बरेली के लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या की सीबीआई जांच कराई जाए एवं लेखपाल की हत्या के सत्यापन हेतु डीएनए जांच कराई जाने की मांग की है। मांग पत्र में लेखपालों ने आरोप लगाया है प्रदेश के अन्य जिलों में लेखपालों के साथ आए दिन हो रही घटनाएं। जिनमें मारपीट, जानलेवा हमला, धमकी जैसी घटनाओं का संज्ञान लिया जाए। उन्होंने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से लेखपाल के हितों में कार्य करते हुए बरेली में लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या की सीबीआई जांच करने की मांग की है।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments