FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महोबा संत गाडगे बाबा परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आल्हा चौक स्थित News

         श्रद्धांजलि देकर मना संत गाडगे परिनिर्वाण दिवस महोबा संत गाडगे बाबा  परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आल्हा चौक स्थित अम्बेडकर पर्क में श...


        श्रद्धांजलि देकर मना संत गाडगे परिनिर्वाण दिवस

महोबा संत गाडगे बाबा  परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आल्हा चौक स्थित अम्बेडकर पर्क में श्रीवास समाज के **जिलाध्यक्ष  बिहारी लाल  गाडगे*  के नेतृत्व में श्रीवास समाज लोगो ने संत गाडगे बाबा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया।
वही संत गाडगे सेवा समिति के जिला अध्यक्ष बिहारी लाल गाडगे ने   संत गाडगे महाराज के विचारों को संबोधित करते हुए कहा कि संत गाडगे महाराज का जन्म महाराष्ट्र हाराष्ट्र के अकोला जिले के शेणपुर गांव में 23 फरवरी 1876 को धोबी जाति में हुआ था। इनके पिता का नाम जिंगराजी और माँ का नाम सखूबाई था। गाडगे बाबा का बचपन का नाम डेगू था वही संत गाडगे बाबा के पिता जी का कम उम्र में स्वर्गवास हो जाने की वजह में उनका लालन पालन नाना के यहां हुआ जहां उनको पशुपालन एवं खेती के काम में करने की वजह से उन्हें शिक्षा से वंचित होना पड़ा वही संत गाडगे बाबा ने दलित समाज की दशा देखी कि समाज में तमाम बुराइयां और नशाखोरी ने अपनी जडे मजबूत कर ली है इसी को ध्यान में रखते हुए
संत गाडगे बाबा ने अपने भजनों की माध्यम से समाज में अलग जगाई और उन्होंने फरवरी 1905 में घर का भी त्याग कर दिया। और समाज में फैली अज्ञानता अंधविश्वास ऐसी तमाम कुरीतियों के खिलाफ अभियान छेड़दिया, जहां वह जाते अपने भजनों की माध्यम से समाज के लोगों को जागरुक करते और जिस गांव में वह जाते वहां खुद ही साफ सफाई करने लग जाते थे, इस कार्य से उनको जो भी धन प्राप्त होता था उसका अपने लिए इस्तेमाल न कर समाज के उत्थान के लिए अस्पताल, स्कूल कॉलेज, यूनिमिंटी तथा कुष्ट रोगों के लिए आश्रम का निर्माण करवाया करते थे वही  *महामंत्री राजेश श्रीवास**ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें संत गाडगे महाराज जी से प्रेरणा लेकर जनहित के कार्यों को करना चाहिए। साथ ही सभी वर्ग और समाज के व्यक्तियों को साथ लेकर चलना चाहिए वही संत गाडगे सेवा समिति के **संरक्षक हरि चरण  श्रीवास अध्यापक* ने अपने संबोधन में कहा कि संत गाडगे बाबा के विचारों को हमें जन जन तक पहुंचाना चाहिए साथ ही संत गाडगे बाबा ने जो अपने भजनों के माध्यम से हमें प्रेरणा दी है इस पर चलकर हमें समज में एकता की भावना से काम करना चाहिए नही  वही संत गाडगे सेवा समिति के **कोषाध्यक्ष उदित नारायण श्रीवास* ने कहा कि श्रीवास समाज फैली तमाम कुरीतियों को हटाने के लिए संत गाडगे सेवा समिति हर वर्ष संत गाडगे बाबा का जन्म उत्सव 23 फरवरी को मना कर समाज में फैली तमाम कुरीतियों को दूर करने का प्रयास करती है और समाज के जन-जन में देश हित की भावना भरने के लिए लगातार यह समिति कम कर रही है उपाध्यक्ष कालीचरण ने कहा कि हमें समाज के हित के लिए काम करना चाहिए  वही **महेश श्रीवास* ने कहा कि हम सबको एकता के साथ  संत गाडगे बाबा के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करना चाहिए वही **जगदीश श्रीवास** ने कहा कि संत गाडगे बाबा श्रीवास समाज के प्रेरणा स्रोत हैं और इसलिए हम सभी को एकता के साथ चलकर समाज हित मैं आगे एकता के साथ मिलकर बढ़ना होगा **ख्यालीराम श्रीवास* ने कहा कि हम लगातार 15 वर्ष से संत गाडगे बाबा का पर निर्माण दिवस मना रहे हैं जिससे समाज में फैली तमाम बुराइयां मिट सके
वही **राजकुमार श्रीवास* ने कहा कि हम सभी को एक साथ चलकर गाडगे बाबा को विचारों को जन-जन तक पहुंचाना होगा वही **राजेंद्र शक्ति* ने कहा कि संत गाडगे बाबा ने जो स्वच्छता की अलक  जागाई है इस तरीके से हम सबको भी अपने समाज में फैली तमाम कुरीतियों की स्वच्छता करना होगी इस अवसर पर, **उदितनारायण श्रीवास, मुकेश कुमार श्रीवास राजेश कुमार श्रीवास सभासद, गोवेंद दास श्रीवास अध्यापक, जगदीश श्रीवास लक्ष्मी प्रसाद श्रीवास  राजेंद्र शक्ति कालीचरण श्रीवास, श्याम बाबू श्रीवास, राजकुमार श्रीवास, महेश श्रीवास, सुरजीत श्रीवास, ख्यालीराम श्रीवास पूर्व सभासद* सहित तमाम श्रीवास समाज के लोग उपस्थित रहे।

जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close