फरियादियों की जन समस्याओं की सुनवाई महोबा मण्डलायुक्त, बालकृष्ण त्रिपाठी व पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बां...
फरियादियों की जन समस्याओं की सुनवाई महोबा मण्डलायुक्त, बालकृष्ण त्रिपाठी व पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह द्वारा जिलाधिकारी मृदुल चौधरी व पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के साथ संयुक्त रूप से थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनपद महोबा के थाना श्रीनगर में मौजूद रहकर जनसमस्याओं की सुनवाई की गई। जिसके क्रम में फरियादियों को आश्वस्त कर उनकी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किये जाने हेतु मौजूद राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित करते हुये मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं। मण्डलायुक्त एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा स्वयं शिकायतकर्ता से फोन कर फीडबैक लिया गया जिसके क्रम में निर्देशित किया गया कि शिकायत निस्तारण शिकायतकर्ता की संतुष्टि के उपरान्त ही अंकित किया जाये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि./रा. रामप्रकाश, उपजिलाधिकारी नगर जितेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार, प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर शिवपाल सिंह सहित सम्बन्धित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अन्य अधि./कर्म. मौजूद रहे।- महोबा के सम्पूर्ण थानों में आयोजित हुए थाना समाधान दिवस के अवसर पर कुल 36 शिकातयें प्राप्त हुई जिनमें से 25 राजस्व विभाग व 11 शिकायतें पुलिस विभाग से सम्बन्धित थी, कुल प्राप्त शिकायतों में कुल 07 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया है तथा शेष शिकायतों निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित करते हुये मौके पर जाकर पीडित से वार्ता एवं फीडबैक के आधार पर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए हैं - इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाने पर थाना समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याओं को सुना गया तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच करते हुए उनके त्वरित व विधिक निस्तारण हेतु संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण किया/कराया जा रहा है।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments