आरएसएस की अंबेडकर प्रभात शाखा ने वन विहार कार्यक्रम में दिया समरसता का संदेश महोबा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अंबेडकर प्रभात शाख...
आरएसएस की अंबेडकर प्रभात शाखा ने वन विहार कार्यक्रम में दिया समरसता का संदेशमहोबा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अंबेडकर प्रभात शाखा द्वारा शीतला माता मंदिर में आयोजित वन विहार कार्यक्रम में समरसता और एकता का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने समाज में समानता और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए विविध गतिविधियों का आयोजन किया।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि जिला प्रचारक चंदन रहे। मुख्य शिक्षक राजेश गोस्वामी और नगर प्रचारक ओम ने अपने विचार रखे, जिसमें उन्होंने अंबेडकर के आदर्शों को आत्मसात करने और सामाजिक समरसता की भावना को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
जिला प्रचार प्रमुख पंकज तिवारी ने कहा कि वन विहार कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों के बीच संवाद स्थापित करना और सहयोग को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में महंत शंभू नाथ ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और सहभागियों को आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने समरसता और एकता का संदेश देते हुए शांति और सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर राम नरेश साहू, विवेक शुक्ला, सोशल मीडिया प्रमुख रवि सोनी, गोविंद, और पुष्पेंद्र सिंह सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments