FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

फतेहपुर थाना में शहीदों के शहादत दिवस पर आयोजित हुई भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभाNews

 ** फतेहपुर थाना में शहीदों के शहादत दिवस पर आयोजित हुई भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा**   फतेहपुर थाना परिसर में आज नक्सली हमले में शहीद हुए तत्क...



 **फतेहपुर थाना में शहीदों के शहादत दिवस पर आयोजित हुई भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा**  

फतेहपुर थाना परिसर में आज नक्सली हमले में शहीद हुए तत्कालीन थाना प्रभारी पु०अ०नि० स्व० सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह एवं स०अ०नि० एन. पी. राय की पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशेष शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों, स्थानीय नागरिकों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने एकत्र होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी वीरता और साहस को नमन किया।  
**पुष्पांजलि अर्पण और मौन प्रार्थना**  
सभा के आरंभ में शहीद अधिकारियों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सभा में वक्ताओं ने शहीद अधिकारियों के अदम्य साहस और कर्तव्यनिष्ठा का स्मरण करते हुए कहा कि उनका बलिदान देश और समाज की सुरक्षा के लिए एक अमूल्य योगदान है।   
**समाज और पुलिस अधिकारियों की भागीदारी**  
इस आयोजन में स्थानीय नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि उनकी शहादत पुलिस बल और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनी रहेगी। शहीदों के परिवारों को इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित किया गया, और उनके प्रति संवेदना व्यक्त की गई।  
**शहीदों की वीरता को लेकर संकल्प**  
सभा में यह निर्णय लिया गया कि शहीदों की स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने के लिए हर साल इस दिन विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, समाज और पुलिस विभाग ने एकजुट होकर अपराध और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया।  
इस भावुक और गरिमामय कार्यक्रम ने सभी उपस्थित लोगों को शहीदों के प्रति गहरी कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त करने का अवसर दिया। फतेहपुर थाना परिसर शहीदों की वीरता और बलिदान के प्रति समर्पण की भावना से गूंज उठा 

 ब्यूरो रिपोर्ट 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close