जनपद मैनपुरी में भोगांव के नेशनल इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय स्कॉट शिविर का समापन हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के सचिव गौरांग सक...
जनपद मैनपुरी में भोगांव के नेशनल इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय स्कॉट शिविर का समापन हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के सचिव गौरांग सक्सेना ने कहा कि स्कॉट शिविर में जो छात्र एवं छात्राए भाग ले रहे हैं उन्हें मुश्किल से मुश्किल घड़ी में जीवन जीने की कला सिखाता है। स्कॉट गाइड का छात्र बिना बर्तन के खाना बनाने व अन्य क्षेत्रों में कौशल हो जाता है नेशनल महाविद्यालय के प्राचार्य डा एस के निमेष, प्रधानाचार्य मदन कुमार ने कहा कि तीन दिवसीय स्कॉट गाइड शिविर में जो बाते छात्र एवं छात्राओं ने अपने प्रशिक्षकों से सीखी हैं वह अपने परिवार एवं गांव में चरितार्थ करके दिखाएं। उन्होंने शिविर का आयोजन करने पर आयोजकों का आभार जताया।
इस मौके पर टेंट लगाने में एवं बिना बर्तन के खाना बनाने में टीम महाराणा प्रताप, टीम शेर, टीम एकलव्य, टीम शिवाजी, टीम मोर के गगन प्रकाश, शेखर, आयुष, सिमरन, श्रृष्टि वर्मा, स्मृति, प्रकृति, काजल, विशाल शाक्य, वैदिका आदि को विद्यालय की ओर से प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफियां प्रदान की गईं। एस आई मोनिका चौधरी एवं आरक्षी रेशमा खान ने स्काउट गाइड द्वारा बनाया गया भोजन चख कर प्रकृति, दुर्गेश नंदनी, राधा आदि को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में जिला प्रशिक्षक आयुक्त मोहम्मद शमीम, जिला संगठन आयुक्त गाइड बेबी खुशनुमा, अखलेश वर्मा, अखलेश सरोज, संजीव कुमार, सीमा, प्रेम लता सक्सेना, अशोक यादव, दिलीप कुमार, अनिल कुमार सिंह, गौरव तिवारी, राम नरेश वर्मा, नीरज चतुर्वेदी, उदय भान राम आदि लोग मौजूद रहे।
report
Pradeep Saini
No comments