* प्रयागराज जिले के राम का पूरा, पीढ़ी तथा कौंधियारा से चित्रकूट/मानिकपुर तक बस का संचालन नही होने कारण जनता व राहगीर हो रहे परेशान…_* *प्रय...
*प्रयागराज जिले के राम का पूरा, पीढ़ी तथा कौंधियारा से चित्रकूट/मानिकपुर तक बस का संचालन नही होने कारण जनता व राहगीर हो रहे परेशान…_*
*प्रयागराज यमुनानगर राम का पूरा, कौंधियारा से कोई बस का संचालन नही होने के कारण चित्रकूट धाम, कर्वी, मानिकपुर तक सड़कपर कोई सरकारी बस संचालित नहीं होने के कारण, इस समस्या की वजह से दिनभर राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, हम आपको बताना चाहते है कि इसके पहले राम का पूरा गांव से सीधे चित्रकूट धाम व लखनऊ तक के लिए डायरेक्ट सरकारी बसे संचालन होता था लेकिन इस समय आवा गमन का कोई साधन संचालित नहीं हो रहा है। जिससे उक्त सम्पर्क मार्ग पर आवागमन करने वाले गांव की जनता तथा राहगीरों करना पड़ता है समस्या का सामना, क्योकि राम का पूरा मार्केट से लेकर कौंधियारा ब्लाक, जारी, के आगे तक सड़क के किनारे ही खड़े रहते है डग्गामार जानलेवा वाहन ही मात्र साधन है, प्रयागराज जिले की इस समस्या की ओर डीएम प्रयागराज सहित स्थानीय डिपो के ARM, RM अधिकारियों का ध्यान आकर्षण करना चाहते है गांव की इस समस्या पर इनकी नही पहुँच रही है नजर और न ही उठाये जा रहे इस समस्या पर कोई ठोस कदम, आखिर क्यों ?*
*रिपोर्ट विजय कुमार मिश्रा मिडिया प्रभारी, प्रयागराज से*
No comments