* सनातन धर्म प्रचार प्रसार के लिए महाकुंभ माघ मेला में साधु संतों को प्रशासन नहीं उपलब्ध करा पा रहा है जमीन* माघ मेला में आने वाले साधु संत...
*सनातन धर्म प्रचार प्रसार के लिए महाकुंभ माघ मेला में साधु संतों को प्रशासन नहीं उपलब्ध करा पा रहा है जमीन*
माघ मेला में आने वाले साधु संतों और इनके हजारों विदेशी शिष्यों सनातन धर्म प्रचार के लिए तपस्थली प्रयागराज में तपस्या अनुष्ठान हवन, हजारों लोगों का भंडारा का आयोजन संपन्न करने तथा सनातन धर्म का प्रचार प्रसार और प्रवचन करने के लिए संतों को अभितक जमीन नहीं मिला है dm कुंभ मेला विजय आनंद महोदय द्वारा बार_बार तारीख दिया जा रहा है जिससे साधु संत लोग परेशान हो कर आज प्राधिकरण ऑफिस में आ कर धरना प्रदर्शन किया इनका कहना है कि बार बार बुलाते है लेकिन हर बार अगली तारीख बता देते है लेकिन जमीन के विषय पर प्रशासन द्वारा अभी तक संज्ञान में नही लिया है
प्रयागराज विजय कुमार मिश्रा
No comments