* तीन धाम ग्यारह ज्योतिर्लिंग यात्रा के लिए चरखारी से एक सैकड़ा यात्री हुए रवाना* चरखारी (महोबा) श्रवण कुमार टूर ट्रेवल्स द्वारा आज चरखारी...
*
तीन धाम ग्यारह ज्योतिर्लिंग यात्रा के लिए चरखारी से एक सैकड़ा यात्री हुए रवाना* चरखारी (महोबा) श्रवण कुमार टूर ट्रेवल्स द्वारा आज चरखारी से एक सैकड़ा यात्रियों को तीन धाम ग्यारह ज्योतिर्लिंग तेरह राज्य की यात्रा के लिए यात्रियों का जत्था हुआ रवाना ,यात्रा के प्रबंधक योगेंद्र मिश्रा ने बताया कि यह यात्रा करीब चालीस दिनों की रहेगी जिसमें तीन धाम में रामेश्वरम धाम मुख्य रूप से शामिल है
यात्रा में ग्यारह राज्यों का भी भ्रमण किया जाएगा सभी यात्रियों की खाना व सुरक्षा ,स्वस्थ की व्यवस्था रहेगी
यात्रियों में चरखारी छेत्र से राजू महराज ,प्रमोद पाठक , खेमचंद,रमेश गुप्ता, सुरेश चंद्र, माया देवी ,राकेश सहित एक सैकड़ा यात्रियों को दो स्लिपर बस द्वारा ले जाया गया ,
यात्रा प्रमुख दीपक गुरुदेव ,मनोज तिवारी , रामशरण तिवारी , ड्राइवर कौशल,पप्पू ,भूपेंद्र ,सहित सभी लोग।साथ में रहे।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments