FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

चरखारी महोबा राशन कार्ड उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी करायें: एसडीएमNews

  राशन कार्ड उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी करायें: एसडीएम चरखारी ( महोबा)  तहसील सभागार में एसडीएम डाक्टर प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में  तहसील एवं...


 राशन कार्ड उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी करायें: एसडीएम

चरखारी ( महोबा)  तहसील सभागार में एसडीएम डाक्टर प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में  तहसील एवं ब्लाक क्षेत्र के समस्त उचित  दर विक्रेताओं की बैठक आयोजित की गई जिसमें उपस्थित तहसील चरखारी के समस्त उचित दर विक्रेताओं को प्रत्येक दशा में राशनकार्ड उपभोक्ता की ईकेवाई सी 31दिस्मबर 2024 तक पुर्ण करने , जिन  ग्राम पंचायत में माडल शॉप तैयार हो गई है वहां सरकारी राशन की दूकानों को संचालित करने के निर्देश दिए गए।
 बैठक में पूर्ति निरीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव  द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त की गहन समीक्षा शासन उत्तर से की जा रही है जिसका अनुपालन किए जाने हेतु  उप जिलाधिकारी  द्वारा उपरोक्त अनुसार निर्देश उचित दर विक्रेताओं को दिए गए।
साथ पल्स पोलियों अभियान व टीकाकरण से कोटेदार सहयोग करें।
इस मौके पर यूनीसेफ समन्वयक वीरेंद्र कुमार , कोटेदार शीतल कुमार राजपूत,रिफाक खान, रितुराज सिंह आदि मौजूद रहें।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
 बैठक में पूर्ति निरीक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव  द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त की गहन समीक्षा शासन उत्तर से की जा रही है जिसका अनुपालन किए जाने हेतु  उप जिलाधिकारी  द्वारा उपरोक्त अनुसार निर्देश उचित दर विक्रेताओं को दिए गए।
साथ पल्स पोलियों अभियान व टीकाकरण से कोटेदार सहयोग करें।
इस मौके पर यूनीसेफ समन्वयक वीरेंद्र कुमार , कोटेदार शीतल कुमार राजपूत,रिफाक खान, रितुराज सिंह आदि मौजूद रहें।

चरखारी ( महोबा)  तहसील सभागार में एसडीएम डाक्टर प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में  तहसील एवं ब्लाक क्षेत्र के समस्त उचित  दर विक्रेताओं की बैठक आयोजित की गई जिसमें उपस्थित तहसील चरखारी के समस्त उचित दर विक्रेताओं को प्रत्येक दशा में राशनकार्ड उपभोक्ता की ईकेवाई सी 31दिस्मबर 2024 तक पुर्ण करने , जिन  ग्राम पंचायत में माडल शॉप तैयार हो गई है वहां सरकारी राशन की दूकानों को संचालित करने के निर्देश दिए गए।

जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close