अज्ञात अपराधियों ने दिन दहाड़े छः गोली चलाकर मचाया दहशत, मौके पर पहुंची केरेडारी पुलिस Keredari चतरा / टंडवा थाना क्षेत्र के केरेडारी ...
अज्ञात अपराधियों ने दिन दहाड़े छः गोली चलाकर मचाया दहशत, मौके पर पहुंची केरेडारी पुलिस
Keredari
चतरा / टंडवा थाना क्षेत्र के केरेडारी थाना समीप बुकरु मोड के आगे प्रणव नमन कोल ट्रांसपोर्ट कार्यालय केरेडारी थाना के अंतर्गत उड़सू,टंडवा के चुदरु मंदिर के समीप गोली चला। वही कार्यलय के अंदर अज्ञात अपराधियों ने घुसकर दो गोली चला कर लैपटॉप छतिग्रस्त कर दिया। जिससे कंपनी के कर्मियों में हड़कम मच गया। अपराधियों ने न्यू स्कॉर्पियो एन गाड़ी नम्बर JHO2BS 0015 बाहर खड़ी वाहन पर चलाई गई। दो गोली, दो गोली हवाई फायरिंग सहित चार गोली की खोखा केरेडारी पुलिस ने बरामद किया।
बता दें अपराधियों ने अचनाक ऑफिस में आया और मोहन नामक व्यक्ति को खोज रहा था, जिसके बाद कंपनी के कर्मियों को साइड कर धड़ाधड़ गोली अपराधियों द्वारा चलाया गया।
बताया जाता है की अपराधी बाइक सवार होकर संडक में खड़ा कर ऑफिस में जाकर या गोलीबारी की गई है। अपराधियों ने गोली चलाकर भाग निकले, गोलीबारी में छः गोली चलाई गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments