FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

विनोवा भावे विश्वविद्यालय योग केंद्र द्वारा आयोजित इन्टर कालेज योग प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई अपनी योग क्षमता

  विनोवा भावे विश्वविद्यालय योग केंद्र द्वारा आयोजित इन्टर कालेज योग प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई अपनी योग क्षमता Hazaribagh   Baeuro Ri...

 

विनोवा भावे विश्वविद्यालय योग केंद्र द्वारा आयोजित इन्टर कालेज योग प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई अपनी योग क्षमता


Hazaribagh 

Baeuro Riport 


 विनोवा भावे विश्वविद्यालय योग केंद्र द्वारा आयोजित इन्टर कालेज योग प्रतियोगिता में कई कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता युसेट परिसर में आयोजित की गई थी।

प्रतियोगिता के दौरान, छात्रों ने विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन किया, जिसमें सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, और ध्यान शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत सूर्य नमस्कार से प्रारंभ हुआ।जिसमें 5 अनिवार्य आसन पश्चिमोत्तानासन ,  सर्वांग आसन,  कर्णपीड़ासन, पूर्ण धनुरासन, गरुड़ आसन का प्रदर्शन किया गया। इसी के आधार पर  6 छात्र एवं छात्रा का चयन किया जाएगा। जिन विद्यार्थी का चयन होगा उसमे  विधाथी  ऑल इंडिया योगा  युनिवर्सिटी चैम्पियनशिप जो किट  युनिवर्सिटी भुवनेश्वर उडीसा  में आयोजित 24  दिसंबर  से 28  दिसंबर तक  होगा ।  उसमे भेजे जाएगे। छात्रों की योग क्षमता का मूल्यांकन एक जूरी पैनल द्वारा किया गया, जिसमें योग विशेषज्ञ और शिक्षक शामिल थे। मुख्य अतिथि के रूप में छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ मिथिलेश सिंह ने कहा,

  योग के प्रति व्यापकता भरे दृष्टिकोण से अवगत कराकर हमें सबको अनुग्रह किया है।  उन्होंने खोजी  योग प्रशिक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया । हर एक विश्वविद्यालय,  महाविद्यालय एवं विद्यालयों में योग का प्रशिक्षण होना चाहिए।  गीता पर उन्होंने बहुत जोर दिया तथा  विवेकानंद का जो कर्म योग है वह सबसे ज्यादा प्रेरित करता है योग करने के लिए । यह प्रतियोगिता हमारे छात्रों को योग के प्रति जागरूक करने और उनकी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए आयोजित की गई थी। हमें उम्मीद है कि यह प्रतियोगिता हमारे छात्रों को योग के प्रति प्रेरित करेगी और उन्हें अपने जीवन में योग को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। 



इस प्रतियोगिता के साथ, विनोवा भावे विश्वविद्यालय योग केंद्र ने अपने छात्रों को 

योग के प्रति जागरूक करने और उनकी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। विशिष्ट अतिथि के रूप मे  वित्त पदाधिकारी डॉ सुरेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि योग के मार्गदर्शन कर पर चलकर ही हम सही भूमिका को सही जीवन को प्राप्त कर सकते हैं।आगंतुक अतिथि के रूप में डॉ सुरेंद्र  बरई भूतपूर्व विभाग अध्यक्ष साथ को स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र के भी विधार्थी शामिल हुए।आयोजक सचिव शोध निदेशक डॉ अमित कुमार सिंह के द्वारा कार्यक्रम को पूरा किया गया। मंच संचालन का कार्य अमित रंजन एवं शीला सिंह ने किया। इस प्रतियोगिता का फाइनल रिजल्ट 5.12.2024 को पूर्ण होगा।

साक्षी सिंह, हेमा ,  विनित  सिंह, सुरभि कुमारी,  कोमल कुमारी,  पंकज कुमार , आशिष सिंह, दीपा कुमारी, इत्यादी खिलाडियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close