हजारीबाग जिला प्रशासन ने एनटीपीसी की चट्टी बरियातु और केरेडारी कोल परियोजनाओं को किया सम्मानित Hazaribagh / Jharkhand हजारीबाग: उपायुक्त ...
हजारीबाग जिला प्रशासन ने एनटीपीसी की चट्टी बरियातु और केरेडारी कोल परियोजनाओं को किया सम्मानित
Hazaribagh / Jharkhand
हजारीबाग: उपायुक्त नैन्सी सहाय (भा.प्र.से.) ने हजारीबाग जिला में रामनवमी-2024,
14वीं लोकसभा निर्वाचन 2024 और विधानसभा निर्वाचन 2024 तथा जिला में रामनवमी-2024, के दौरान उल्लेखनीय योगदान के लिए एनटीपीसी चट्टी बरियातू और केरेडारी कोल परियोजनाओं को हजारीबाग के उपायुक्त नैन्सी सहाय (भा.प्र.से.) ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इन परियोजनाओं ने सामाजिक सौहार्द, शांति-व्यवस्था और निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई।
चट्टी बरियातू कोल परियोजना के परियोजना प्रमुख नवीन गुप्ता ने कहा, "हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हजारीबाग जिला प्रशासन ने हमारे प्रयासों को सराहा। हमने हर संभव सहायता प्रदान करने की कोशिश की, चाहे वह रामनवमी के दौरान पानी के टैंकर मुहैया कराना हो या चुनावों के दौरान प्रशासनिक सहयोग देना। भविष्य में भी हम इसी समर्पण के साथ जिला प्रशासन का सहयोग करते रहेंगे।" केरेडारी कोल परियोजना के परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद ने इस अवसर पर कहा, "एनटीपीसी का उद्देश्य केवल ऊर्जा उत्पादन तक सीमित नहीं है, बल्कि स्थानीय समुदायों के विकास और उनकी जरूरतों में सहयोग देना भी है। हजारीबाग जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम करना हमारे लिए एक सम्मानजनक अनुभव रहा।"
इस अवसर पर उपायुक्त नैन्सी सहाय ने कहा, "एनटीपीसी की दोनों परियोजनाओं ने न केवल प्रशासन को तकनीकी और रसद सहायता प्रदान की, बल्कि सामुदायिक सौहार्द बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हमें आशा है कि यह सहयोग भविष्य में भी इसी तरह जारी रहेगा।" हजारीबाग जिला प्रशासन ने इन परियोजनाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनकी सराहना की और भविष्य में भी उनके समर्पण और सहयोग की अपेक्षा की।
बादम कोल खनन परियोजना के लिए बीजीआर माइनिंग लिमिटेड ने ग्रामीण के साथ एक बैठक का आयोजन किया
बड़कागांव एनटीपीसी बादम कोल खनन परियोजना के एम डी ओ कंपनी बीजीआर माइनिंग लिमिटेड के द्वारा बड़कागांव प्रखंड के अंबाजीत गांव में दुर्गा मंडप के समीप ग्रामीणों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए। सभा में ग्रामीणों ने कंपनी के प्रतिनिधियों से कहा के अगर हमारी मांगे पूरी की जाती है तो हमलोग कंपनी का समर्थन करेंगे।
No comments