FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

हमीरपुर अटल भूजल योजना की समीक्षा बैठक का आयोजनNews

  जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अटल भूजल योजना के संबंध में बैठक      जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में अटल भूजल योजना की समीक्षा बैठक ...



 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अटल भूजल योजना के संबंध में बैठक

     जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में अटल भूजल योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया ।
 

आज की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में अटल भूजल योजना का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन कर जल संरक्षण कार्यों को बढ़ावा दिया जाय।जल के परंपरागत स्रोतों यथा कुओं, तालाबो,पोखरों ,झीलों का जीर्णोद्धार किया जाय । सभी सरकारी व अर्धसरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किया जाय। खेत तालाब योजना को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाय। जल संरक्षण संबंधी  अच्छा कार्य कर जनपद के सेमी क्रिटिकल ब्लॉकों सुमेरपुर व गोहांड को सेफ जोन में लाया जाए।
 

जिलाधिकारी ने  कार्यदायी विभागों को निर्देशित किया कि अटल भूजल योजना के अनुरूप जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण एवं जल संचयन की कार्य योजना बनायें जिससे आने वाले वर्षों में भूजल स्तर में सुधार आये और साथ ही साथ ग्राम पंचायत स्तर में जनपद बांदा के जखनी गांव के अनुरूप जन सहभागिता एवं जन जागरूकता को बढ़ावा मिले।
इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, पीडी साधना दीक्षित, समस्त बीडीओ, जिला पंचायत राज अधिकारी ,जिला कृषि अधिकारी एवं अटल भूजल योजना के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

 report 
     Arvind shrivtastav 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close