FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महोबा निष्प्रयोज्य वस्तुओं की आयोजित की गयी नीलामी प्रक्रियाNews

 निष्प्रयोज्य वस्तुओं की आयोजित की गयी नीलामी प्रक्रिया, 1 लाख से  ज्यादा प्राप्त हुआ राजस्व पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में पुलिस ल...


 निष्प्रयोज्य वस्तुओं की आयोजित की गयी नीलामी प्रक्रिया, 1 लाख से  ज्यादा प्राप्त हुआ राजस्व पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में पुलिस लाइन प्रांगण में जनपदीय पुलिस के कार्यालयों, थानों एवं पुलिस लाइन में निष्प्रयोज्य वस्तुओं की नीलामी की गयी l इस नीलामी का उद्देश्य निष्प्रयोज्य पडी सामग्री से घिरे स्थान को खाली कराने तथा परिसर में साफ-सफाई के दृष्टिगत नीलामी प्रक्रिया का आयोजन किया गया।
नीलामी प्रक्रिया हेतु गठित कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में थानों, पुलिस लाइन तथा फायर सर्विस के निष्प्रयोज्य सामान की रिजर्व पुलिस लाइन में सार्वजनिक नीलामी कराई गई l नीलामी में जनपद कानपुर, बांदा, जालौन तथा जिले के ठेकेदारों द्वारा नीलामी में भाग लिया गया। उक्त नीलामी प्रक्रिया में प्लास्टिक एवं लकड़ी की कुर्सी, प्लास्टिक टंकी, कूलर, मेज, अलमीरा, वाटर कूलर, मूविंग कुर्सी, कम्प्यूटर चेयर, पंखा, कम्प्यूटर उपकरण, सामग्री, यूपीएस, आरओ, टीवी, हीटर, एसी, फोटोकापी मशीन, इन्वर्टर, हवालाती कम्बल इत्यादि निष्प्रयोज्य सामग्री की नियमानुसार नीलामी की गयी जिसमें बोली के माध्यम से अधिक बोली लगाने वाले को सामग्री प्रदान की गयी। इस दौरान कुल 1 लाख 22 हजार रुपये की नीलामी हुई जिसमें 18 प्रतिशत जीएसटी के साथ कुल 1 लाख 43 हजार 960 रु. का राजस्व प्राप्त हुआ l इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन एवं नगर दीपक दुबे, क्षेत्राधिकारी फायर सर्विस हमीरपुर, प्रतिसार निरीक्षक शिवकुमार, प्रधान लिपिक शशि तोमर, प्रभारी फायर, प्रभारी परिवहन भानु प्रकाश सहित विभिन्न जनपदों से आये हुए ठेकेदार बन्धु मौजूद रहे

रिपोर्ट
भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close