FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महोबा नसबंदी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर किया रवानाNews

  नसबंदी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना महोबा के कस्बा जैतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं  पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवंबर से 4...


 नसबंदी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

महोबा के कस्बा जैतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं  पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवंबर से 4 दिसंबर 2024 तक है पति-पत्नी मिलकर परिवार नियोजन की बात करें*
वही पति पत्नी सहित कस्बा के तमाम ग्रामीण शासन के द्वारा प्रचार प्रसार करके नसबंदी के लिए जागरूक किया जा रहा है वही जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदेश अनुसार पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक चलाया जा रहा है जिसके जन जागरूकता हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में सारथी संदेश वाहन चलाए जा रहा है

जिसमें स्थाई अस्थाई परिवार नियोजन के संसाधन के बारे में प्रचार प्रसार किया जा रहा है* 
 _छोटा परिवार खुशी परिवार के साकार करने हेतु प्रचार प्रसार किया जा रहा है_
 

*सारथी संदेश वाहिनी प्रचार वाहन को हरी झंडी डॉक्टर आशीष तिवारी चिकित्सा अधीक्षक के द्वारा* दिखाकर रवाना किया गया इस मौके पर समस्त स्टाफ मनोज कुमार रावत  फार्मासिस्ट शैलेंद्र सिंह सेंगर एवं  शिवचरण पाल उपस्थित रहे

 रिपोर्ट
भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close