महोबा मूंगफली केंद्र खोले जाने की मांग कर रहे किसान बेलाताल,,अजनर, जैतपुर सहित आसपास 40 किमी के परिधि क्षेत्र में एक भी मूंगफली खरीद केंद्...
महोबा मूंगफली केंद्र खोले जाने की मांग कर रहे किसान
बेलाताल,,अजनर, जैतपुर सहित आसपास 40 किमी के परिधि क्षेत्र में एक भी मूंगफली खरीद केंद्र न खोले जाने का पूरा फायदा आढ़ती उठा रहे है, किसान माटी मोल मूंगफली बेचने को विवश है, बुधवार को जैतपुर मंडी में 400 टन मूंगफली 42 सौ रू प्रति कुंतल खरीदी गई,
किसानों ने जिम्मेवार अफसरों पर आढ़तियों को फायदा पहुंचाने के लिए जानबूझकर केंद्र न खोलने का आरोप लगा एक बार फिर मुख्यमंत्री से शिकायत की है,
खिरिया ग्राम के किसान रामगोपाल की बेटी निधि की शादी 6 दिसंबर को है, रामगोपाल अपनी 80 कुंतल मूंगफली सरकारी खरीद केंद्र में 6780 रु प्रति कुंतल बेचना चाहते थे, पर केंद्र न होने से उन्होंने आज अपनी सारी मूंगफली 4200 रु कुंतल बेच दी, गुढ़ा ग्राम के बद्री को अपने बेटे के इलाज के लिए 40 हजार रु की जरूरत थी,
वह भी आज अपनी 95 कुंतल मूंगफली 42 सौ रू प्रति कुंतल बेचकर इलाज कराने चले गए, रामगोपाल व बद्री जैसे सैकड़ों किसान है जिन्होंने जरूरत पर लागत से काफी कम कीमत पर अपनी मूंगफली बेच डाली, जैतपुर इलाके में मूंगफली का बम्फर उत्पादन हुआ है,
तमाम ज्ञापन हो हल्ला,मांग के बाद भी जिम्मेवार अफसर किसानों की पीड़ा पर नहीं पसीजे,
जैतपुर में दो और सुगिरा में एक मूंगफली की मिल है सो धन्नासेठ आढ़तियों ने लालची अफसरों को प्रभाव में लेकर इस बात के लिए राजी कर लिया कि वह कोई जुनून कारण बता इस इलाके में खरीद केंद्र नहीं खोलेंगे,
विभागीय सूत्रों की माने तो जैतपुर अजनर में भंडारण के लिए कोई गोदाम उपलब्ध न होने को कारण बता शासन को रिपोर्ट भेजी गई है, जबकि पिछले वर्षों में दोनों नगरों में खरीद केंद्र खोले गए थे,
बीजेपी किसान मोर्चा के जिला महामंत्री राजेश राजपूत कहते है जिला विपणन अधिकारी व आढ़तियों की दोस्ती जगजाहिर है, उन्होंने आरोप लगाया कि तीन लाख रु लेकर कुलपहाड़ तहसील में एक भी केंद्र नहीं खोला गया, कैथोड़ा के हरिश्चंद्र, महुआबंध के सचिन, लेवा के गाजीराम, लमौरा के मुकेश कहते है महोबा में अफसरशाही बेखौफ व बेलगाम है, जबकि किसानों की समस्याओं के प्रति माननीय संवेदनहीन बने हुए है,
मामले को लेकर जिला विपणन अधिकारी उदितनारायण सिंह कहते है जैतपुर में खुराफाती लोग है, जो दलाली करने के लिए केंद्र खुलवाना चाह रहे है
रिपोर्ट
भगवती प्रसाद सोनी
No comments