FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महोबा भूमिधर खेत से सीसी, रोड बना रहे दबंगNews

  महोबा भूमिधर खेत से सीसी, रोड  बना रहे  दबंग महोबा हरीशंकर  ग्राम- पसबारा तहसील व जिला- महोबा का मूल निवासी है। जिसका गाटा संख्या- ५११ है ...


 महोबा भूमिधर खेत से सीसी, रोड  बना रहे  दबंग

महोबा हरीशंकर  ग्राम- पसबारा तहसील व जिला- महोबा का मूल निवासी है। जिसका गाटा संख्या- ५११ है जिसपर  देवेन्द्र शुक्ला  द्वारा जबरन  हरिशंकर के खेत से आर. सी०सी० निर्माण  कराया जा रहा है जो 1 ग्राम पसवारा विद्यालय  दमोरा  रोड मैं है

वही शिकायती पत्र में हरिशंकर ने देवेंद्र शुक्ला के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया है कि  बगैर पूछे खेत पर सीसी रोड जबरन दबंग निर्माण कर रहा है जिससे हरिशंकर  बेहद चिंतित है और बार-बार शिकायत  करने के बावजूद भी दबंग के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है यहां तक की दबंग के खिलाफ अदालत में मुकदमा भी विचाराधीन है फिर भी वह जबरन  खेत से सीसी रोड निर्माण कर रहा है इससे हरिकिशन बेहद चिंतित और परेशान है आज उसने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर अवगत कराया है जिससे कि शीघ्र ही सीसी निर्माण को रोका जा सके क्योंकि खेत हर किसान की जमीन में अगर सीसी रोड ढल जाएगा तो किसान अपनी फसल कहां पर बोएगा इसी को लेकर किसान ने देवेंद्र शुक्ला के ऊपर जमीन हड़पने का आरोप लगाया 

 रिपोर्ट
भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close