FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

नेशनल महाविद्यालय में चल रहे दस दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर News

  भोगांव।नेशनल महाविद्यालय में चल रहे दस दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन डिप्टी कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टीनेंट कर्नल जे एस कौशल ने कैम्...

 

भोगांव।नेशनल महाविद्यालय में चल रहे दस दिवसीय एनसीसी प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन डिप्टी कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टीनेंट कर्नल जे एस कौशल ने कैम्प में पहुंचकर निरीक्षण किया। कैडेट्स ने कर्नल को गार्ड आफ आनर देकर सम्मानित किया। कर्नल ने कैम्प की बारीकी से जांच की और कैडेंट्स को हथियारों के रख रखाव के बारे में जानकारी दी। 
          गुरुवार को महाविद्यालय में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में चौथे दिन लेफ्टीनेंट कर्नल जे एस कौशल ने एनसीसी शिविर में पहुंचकर कैडेट्स केा युद्व कौशल की जानकारी देते हुये हथियारों को खोलने बंद करने के साथ ही उन्हें दुश्मन पर तत्काल फायरिंग करने और शीघ्रता से रायफलों को लोड करने के वारे में बताया। उन्होने युद्व के मेदान में प्रिज्नेटिक कम्पास के जरिये दिशाओं को जानने की भी जानकारी दी। कर्नज जेएस कौशल ने कैडेट्स को ड्रिल का महत्व समझाते हुये कहा कि ड्रिल से शरीर तो चुस्त दुरूस्त तो होता है अपितु पहले उसका मानसिक संतुलन भी ठीक रहता है। 
इस अवसर पर यूपी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नीरज सिंह , लेफ्टिनेंट सविता, लेफ्टिनेंट प्रदीप यादव,अवधेश कुमार,एस एम दरिया सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ स्नैपडील सूबेदार विवेक पीठानिया, जय शिव राजेश कुमार, सूबेदार कृष्ण बहादुर थापा, बी एच एम अनूप ठाकुरी आदि लोग मौजूद रहे।

report
      Pradeep Saini

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close