मां विंध्यवासिनी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रशिक्षुओं का विदाई समारोह News 24 First Express पदमा/हजारीबाग Hazaribagh :- पदमा प्र...
मां विंध्यवासिनी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रशिक्षुओं का विदाई समारोह
News 24 First Express
पदमा/हजारीबाग
Hazaribagh :- पदमा प्रखंड स्थित माँ विन्ध्यवासिनी कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में B.Ed. सत्र 2022-24 का वर्तमान सत्र के प्रशिक्षुओं द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया। डॉ. तनुज गुप्ता के समन्वयन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका प्रारंभ संस्था अध्यक्ष डॉ अनूप कुमार मेहता एवं प्राचार्य डॉ चेतलाल प्रसाद द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें मंच संचालन प्रशिक्षु श्वेता राज लक्ष्मी तथा सुप्रिया राज ने किया तथा डॉ वीरेंद्र चौरसिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया तथा अनूप कुमार मेहता ने प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएँ प्रेषित किया।
मौके पर उपस्थित प्राध्यापकों में प्रो. जितेंद्र झा, डॉ सुनील कुमार वर्मा, प्रो. अंशु लकड़ा, डॉ प्रियंका कुमारी, प्रो. डॉ नीतू उपाध्याय प्रो राजेश कुमार प्रो. सरिका मेहता प्रो. प्रभात कुमार, प्रो अजीत कुमार कुशवाहा, प्रो. विवेक कुमार, प्रो. राजीव रंजन कुमार प्रो. अविनाश कुमार सुश्री मून कुमारी, संजय राणा, अरविंद कुमार सिन्हा, अशोक कुमार, बबलू कुमार मौजूद थे। वर्तमान सत्र के प्रशिक्षकों ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें स्वागत गान, नृत्य के रूप में गणेश वंदना, समूह नृत्य, झूमर, रैंप वॉक, म्यूजिकल तथा भाषण एवं चुटकुलों द्वारा कार्यक्रम को मनमोहन बनाया तथा वर्तमान प्रशिक्षुओं ने उपहार के रूप में डायरी एवं पेन देकर सत्र 2022 - 24 के प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दिग्विजय राणा को मि. फेयरवेल अंकित भारती मिस. फेयरवेल, कुमारी दिव्या मिस फेस ऑफ द डे एवं सुजीत मिस्टर फेस ऑफ द डे चुने गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने प्रस्तुत करने वाले प्रशिक्षुओं में प्रेरणा, सारिका, रंजना, गुणवंती, श्वेता, संजना, ज़ीनत तथा प्रीति आदि प्रमुख रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments