राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा जी ने गया वासियों के साथ साथ प्रदेश वासियों के सुख शांति और समृद्धि के लि...
राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा जी ने गया वासियों के साथ साथ प्रदेश वासियों के सुख शांति और समृद्धि के लिए विंध्यांचल में माँ राज राजेश्वरी विंध्यवासनी का दर्शन किया दर्शन करने पश्चात कहा कि नवरात्र मां का विशेष कृपा प्राप्त करने वाला महीना होता हैं मां का नौ दिनों तक श्रद्धालु मां का आराधना करते हैं जिससे मनुष्य को आंतरिक शक्ति प्राप्त होती हैं, देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदीजी भी इस नवरात्र पर्व में नौ दिनों तक सिर्फ जल पीकर मां का आराधना करते हैं इसलिए वे कभी थकते नहीं हैं दिन रात देश का हित और जनता के लिए कभी थकते नहीं हैं आज हमें गर्व हैं कि ऐसे देश में जन्म लिया जहां मां का आराधना पूरे देश में किया जाता हैं यही हमारी संस्कृति हैं इसे हमे संजोग कर आने वाले पीढ़ी को अपने संस्कार और संस्कृति को विरासत के रूप में देना हैं आज पूरी दुनिया में अशांति का माहौल हैं लेकिन हमारे देश में खुशहाली और शांति हैं मैं मां भगवती से प्रार्थना करता हूं कि हमारे गया जिला के लोग आगे बढ़े और अपने जिला का नाम देश में अव्वल रहे।आज पूजा अर्चना करने वाले में जिला महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर,मंटू कुमार ,बबलू गुप्ता उपस्थित हुए
report
ved raj
No comments