अन्नत मॉडल संकुल समिति के कार्यकारिणी सदस्यों का प्रशिक्षण सम्पन्न इटावा : उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संपोषित अनंत सं...
अन्नत मॉडल संकुल समिति के कार्यकारिणी सदस्यों का प्रशिक्षण सम्पन्न
इटावा : उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संपोषित अनंत संकुल स्तरीय संघ के कार्यकारिणी सदस्यों का 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण जेके उत्सव गार्डन हरदोई में गुरुवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण का आयोजन महिला कल्याण निगम, लखनऊ द्वारा किया गया। शरद कुमार श्रीवास्तव उपायुक्त स्वत: रोजगार में बताया कि प्रशिक्षण से महिलाओं में जागरूकता आई है। महिलाएं समूह से जुड़कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर एवं सामाजिक रूप से सशक्त हो रही है। डॉ नंदकिशोर साह जिला मिशन प्रबंधक ने बताया कि प्रशिक्षण में खेल,पीपीटी, रोल प्ले के के माध्यम से पधाधिकारी चयन एवं नेतृत्व बदलाव के बारे में समझाया गया। संकुल स्तरीय संघ द्वारा दी जाने वाली सेवाएं, मासिक नियमित बैठक, विशेष बैठक, सामाजिक व आर्थिक बैठक के बारे में जानकारी दी गई। मिशन द्वारा दिए जाने वाले सपोर्ट फंड, सामुदायिक निवेश निधि के लेनदेन, लेखांकन, कैडर एवं उनके जिम्मेदारियों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई। संकुल स्तरीय संघ की आम सभा, ऑडिट, डीसीबी आंतरिक अंकेक्षण आदि का अभ्यास कराया गया। सीएलएफ पंजीकरण, सामुदायिक प्रशिक्षण प्रबंधन केंद्र, लीगल कंप्लायंस के बारे में जानकारी दिया। समूह ग्रेडिंग, ग्राम संगठन के ग्रेडिंग, सीएलएफ ग्रेडिंग प्रोसेस और सीएलएफ एमपीआर व एमआईएस प्रक्रिया की जानकारी दी गई। मॉडल सीएलएफ क्या,क्यों,कैसे बनेगा। इसके बारे में 3 स्तम्भ शासन, सदस्यता, परिचालन टोपी खेल के द्वारा मॉडल सीएलएफ के इंडिकेटर्स के बारे जानकारी दिया गया। प्रतिभागियों में प्रमाण पत्र वितरित किया गया। महिला कल्याण निगम के प्रतिनिधि जेपी दुबे, डीआरपी नीरज द्विवेदी एवं अरुणा, बीआरपी राधारानी सहित सभी प्रतिभागी महिलाएं मौजूद रही।
report
ब्यूरो report
No comments