NML सीकरी स्थित कार्यालय परिसर में अंतर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन बड़कागांव / हजारीबाग News 24 First Express कोयला खनन परिय...
NML सीकरी स्थित कार्यालय परिसर में अंतर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
बड़कागांव / हजारीबाग
News 24 First Express
कोयला खनन परियोजनाएँ हजारीबाग द्वारा 17 से 19 अक्टूबर 2024 तक सीकरी स्थित कार्यालय परिसर में पहली अंतर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में सात टीमों ने बैडमिंटन, वॉलीबॉल और टेबल टेनिस जैसे खेलों में भाग लिया। तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में कोल माइनिंग डिवीज़न की प्रमुख परियोजनाओं, जैसे पकरी बरवाडीह, चट्टी बरियातू, केरेडारी बादाम, तलई पल्ली, दुहंगा नॉथ दादु और कोयला खनन मुख्यालय के खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन पकरी बरवाडीह के प्रशासनिक भवन के सामने किया गया, जहाँ खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रोत्साहन के रूप में उपहार दिए गए। बैडमिंटन और टेबल टेनिस में पकरी बरवाडीह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की, जबकि चट्टी बरियातू ने वॉलीबॉल में सफलता पाई।
समापन समारोह में बाहर से आए खिलाड़ियों ने आयोजकों के प्रयासों की सराहना की और बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया। परियोजना प्रमुखों ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार के आयोजन आपसी तालमेल और सहयोग की भावना को बढ़ाते हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments