एनटीपीसी बादम कोल ब्लॉक को 327 हेक्टेयर क्षेत्र 33 वर्षों के लिए खनन पट्टा की स्वीकृति News 24 First Express बड़कागांव/बादाम/हजारीबाग बड़...
एनटीपीसी बादम कोल ब्लॉक को 327 हेक्टेयर क्षेत्र 33 वर्षों के लिए खनन पट्टा की स्वीकृति
News 24 First Express
बड़कागांव/बादाम/हजारीबाग
बड़कागांव अंचल अंतर्गत बादाम कॉल माइंस के लिए खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा झारखंड सरकार ने खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 के तहत झारखंड के हजारीबाग जिलान्तर्गत बड़कागांव अंचल के बादम कोल ब्लॉक मौजा-बादम, गोन्दलपुरा, रूदी, अम्बाजीत, राउत्तापारा एवं फुलाँग पर M/s NTPC Mining Limited की बादाम कोयला ब्लॉक् को 327 हेक्टेयर क्षेत्र में 33 वर्षों के लिए खनन पट्टा की अनुमोदन की घोषणा की गई। यह घोषणा 08 अक्तूबर 2024 को कैबिनेट की बैठक में कोयला खनन पट्टा की स्वीकृति दी गई। उपरोक्त की जानकारी एनटीपीसी के अधिकारी ने दी।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments