FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

गया का 160वां स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा वॉक फॉर गया का आयोजन

 गया का 160वां स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा वॉक फॉर गया का आयोजन किया गया। वॉक फॉर गया में स्कूली छात्र-छात्राएं एवं काफी संख...


 गया का 160वां स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा वॉक फॉर गया का आयोजन किया गया। वॉक फॉर गया में स्कूली छात्र-छात्राएं एवं काफी संख्या में पदाधिकारी, नागरिक, मीडिया प्रतिनिधि, स्वतंत्रा-सेनानी, युवा, शिक्षकगण, बुद्धिजीवी वर्ग तथा जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर स्थापना दिवस का स्वागत किया। 

    सहायक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण राहुल कुमार,एनडीसी राजीव रंजन,डीपीआरओ जनसंपर्क दीपक  चंद देव,जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से वाक फॉर गया को हरी झंडी दिखाकर टावर चौक से गांधी मैदान के लिए रवाना किया गया  साथ ही वॉक पर गया में भाग लेकर छात्राओं को उत्साहित किया गया 

जिलावासियों को स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। गया जिला विकास के पथ पर अग्रसारित है तथा और अधिक प्रभावी बनाने हेतु कार्य करने की आवश्यकता है। जिलेवासियों से अपील है कि गया जिले के ऐतिहासिक, आध्यात्मिक, गौरवशाली सभ्यता एवं संस्कृति तथा इसके इतिहास को अक्षुण्ण रखने का कार्य करें ताकि जिले के वर्तमान को विकसित किया जा सकता है

इसके उपरांत गया रेड क्रॉस में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


 report

      vedraj 



No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close