NTPC चट्टी बरियातू सामाजिक कार्यो में आगे परियोजना-प्रभावित गांवों में नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर News 24 First Express Keredari/Hazariba...
NTPC चट्टी बरियातू सामाजिक कार्यो में आगे परियोजना-प्रभावित गांवों में नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर
News 24 First Express
Keredari/Hazaribagh/Jharkhand
सामाजिक विकास के प्रति एनटीपीसी की अटूट प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए, एनटीपीसी चट्टी बरियातू, हर वर्ष की तरह परियोजना-प्रभावित गांवों के लोगों में मोतियाबिंद और अन्य आँख की वाले व्यक्तियों की पहचान करने के लिए मुफ्त नेत्र जाँच शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह पहल लोकनायक जयप्रकाश आई अस्पताल, चोपारण के सहयोग से की जा रही है। मंगलवार को परियोजना ने मुफ्त नेत्र जाँच शिविर राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भदईखाप मे आयोजित किया। इस शिविर मे 101 मरीजों ने अपनी आँखों की जाँच करवाई जिसमे से आठ मरीजों का मोतियाबिंद की सर्जरी कराई जाएगी। यह निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना द्वारा अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत आयोजित किया गया था।
इस योजना में विभिन्न सुविधाओं के साथ उपयुक्त स्थानों पर दो परीक्षण शिविरों का आयोजन किया गया था, इसके बाद पहचाने गए मोतियाबिंद रोगियों की सर्जरी की जाएगी। इन शिविरों में से पहले शिविर का आयोजन चट्टी बरियातू पंचायत भवन में कराया गया था। यह शिविर 06 अगस्त, 2024 को आयोजित किया गया था। शिविर में लगभग 135 मरीजों ने भाग लिया, जिनमें से विभिन्न नेत्र रोगों के 17 मरीजों की पहचान की गई। परीक्षण के बाद पहचाने गए मरीजों की सफल सर्जरी की गई है। परियोजना ने इस मुहीम के अन्तर्गत अबतक 60 चश्मे बाटे है। इस मौके पर परियोजना के अपर महाप्रबंधक नीलमाधव स्वाइन और वरिष्ठ प्रबंधक बी नवीन कुमार ने उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments