ब्रेकिंग न्यूज :औरैया केसमपुर गांव में चलाया स्वच्छता अभियान कार्यक्रम ब्यूरो रिपोर्ट जनपद औरैया के केसमपुर गांव मैं स्थित अंबेडकर पार...
ब्रेकिंग न्यूज :औरैया
केसमपुर गांव में चलाया स्वच्छता अभियान कार्यक्रम
ब्यूरो रिपोर्ट
जनपद औरैया के केसमपुर गांव मैं स्थित अंबेडकर पार्क में चला स्वच्छता कार्यक्रम विकासखंड औरैया केबमुरीपुर ग्राम के अंबेडकर पार्क में स्वच्छता कार्यक्रम माई इंडिया के तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र ने संचालित किया
इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी ने कहा स्वच्छता हम सभी लोगों का उत्तरदायित्व है साफ सफाई बनाए रखें जिससे बीमारियां कम होगी और स्वास्थ्य अच्छा रहेगा
यह पखवाड़ा स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है इसे लगातार 2 अक्टूबर तक
गांधी जयंती पर समापन बड़े स्तर पर किया जाएगा इस अवसर पर योगाचार्य अजय राजपूत ने कहा आंतरिक सफाई के साथ-साथ बाहर सफाई बहुत आवश्यक है
साफ सफाई के भाव में तमाम तरीके की बीमारियां पनपने लगती हैं उन बीमारियों के बचाव के लिए स्वच्छता अति आवश्यक है इस अवसर पर प्रमुख रूप से खुशबू राखी जयंत सिंह गुड्डू दिनेश सर्वेश राम प्रकाश मिथिलेश रानी सेबाती रामवती ब्रज किशोरी शांति देवी केश कली राजा बेटी राम जानकी सिया देवी सुषमाराम मूर्ति शिवरतन राम शंकर राधा कृष्ण जय सिंह शिव सिंहसहित तमाम कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर पॉलिथीन और कचरे को साफ कर उसे नष्ट किया कार्यक्रम का संचालन अवधेश कुमार ने किया
report
Suresh Kumar
No comments