FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

राहुल गांधी पर टिप्पणी के विरोध में ब्लॉक कॉग्रेस कमेटी चितरंगी ने सौंपा ज्ञापन News

  राहुल गांधी पर टिप्पणी के विरोध में ब्लॉक कॉग्रेस कमेटी चितरंगी ने सौंपा ज्ञापन चितरंगी /सिंगरौली / (म. प्र) राहुल गांधी को आतंकी बताने पर...

 

राहुल गांधी पर टिप्पणी के विरोध में ब्लॉक कॉग्रेस कमेटी चितरंगी ने सौंपा ज्ञापन

चितरंगी /सिंगरौली / (म. प्र) राहुल गांधी को आतंकी बताने पर ब्लॉक कॉग्रेस कमेटी चितरंगी भड़क गई और सड़कों पर प्रदर्शन कर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और उत्तरप्रदेश के राज्यमंत्री रघुवीर सिंह के खिलाफ FIR कर कार्रवाई की मांग को लेकर कॉग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार गुरुवार को चितरंगी ज़िला अध्यक्ष किसान कांग्रेस,अशोक सिंह पैग़ाम , ब्लॉक अध्यक्ष संकठा सिंह सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चितरंगी के नेतृत्व में चितरंगी थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन


कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा के दोनों मंत्रियों ने राहुल गांधी के खिलाफ सार्वजनिक रूप से न सिर्फ गलत बयानबाजी की है, बल्कि उन्हें आतंकी बताया है। कांग्रेसियों ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर इस तरह के बयान देने वालों पर एफआईआर कर और करवाही कियाजाए।


ज्ञापन देने वालों में ,ज़िला अध्यक्ष किसान कांग्रेस,अशोक सिंह पैग़ाम , ब्लॉक अध्यक्ष संकठा सिंह बबलू ,जनपद उपाध्यक्ष कौशल सिंह , ज़िला पंचायत सदस्य,कमलेन्द्र सिंह , ज़िला सचिव विपुल धर द्विवेदी ,महामंत्री लालता सिंह ,यूथ सुनील देव राजन ,आलम मोहम्मद,सुरेंद्र सिंह ,सीतॉकली सिंह सहित अन्य आदि मौजूद रहे।



उन्होंने कहा हमारे नेता राहुल गांधी पर जो टिप्पणी की गई है उसकी हम सभी घोर निंदा करते हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ 15 सितंबर को केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सार्वजनिक रूप से कहा कि राहुल गांधी देश के नंबर वन आंतकी है।



उन्होंने यह भी कहा कि वे हिन्दुस्तानी नहीं है उन्हें देश से प्रेम नहीं है तथा देश तोड़ने, बम व बारूद, गोले बनाने जैसे ट्रेनों व बसों को दुर्घटनाग्रस्त करने में उनका हाथ है, राहुल गांधी पर आतंकी होने का ईनाम घोषित होना चाहिए जबकि पूरा देश जानता है कि राहुल गांधी के पिता स्व. राजीव गांधी ने देश के लिए बलिदान दिया है उनकी दादी स्व. इंदिरा गांधी ने देश के लिए शहादत दी है और राहुल गांधी की रंगो में उनका ही रक्त बह रहा है तथा वह सच्चे देश भक्त है। उनके प्रति अपशब्दों का सार्वजनिक रूप प्रयोग कर उनका अपमान किया गया है। ऐसे नेताओं पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर चितरंगी थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया है।

 reporter
           Suraj Singh 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close