उपायुक्त का जनता दरबार,समस्याओं व शिकायतों के आवेदन के साथ पहुंचे ग्रामीण। Hazaribagh / Jharkhand News 24 First Express प्राप्त आवेदनों ...
उपायुक्त का जनता दरबार,समस्याओं व शिकायतों के आवेदन के साथ पहुंचे ग्रामीण।
Hazaribagh / Jharkhand
News 24 First Express
प्राप्त आवेदनों पर संज्ञान लेते हुए त्वरित समाधान के दिये गये निर्देश।
Hazaribagh उपायुक्त नैन्सी सहाय ने शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन कर आमजनों की समस्याओं को सुना। उपायुक्त ने दर्जनों फरयादियों की समस्याओं व शिकायतों पर संबंधितों को निर्देश दिया। आज के जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से 25 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन समर्पित कर समाधान की गुहार लगाई। जिनमें मकान मुआवजा, रोजगार, गंभीर बीमारी में मदद, ऑनलाईन रसीद, लंबित म्यूटेशन, प्रमाण पत्र, आवास, सेवानिवृति पावना, राशनकार्ड, बकाया मानदेय, अवैध कब्जा, अवैध कब्जा, धोखाधड़ी इत्यादि मामले शामिल रहे।उपायुक्त ने दूर दराज से आए ग्रामीणों से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर के माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। उन्होने कहा कई ऐसे मामले है जिनका निबटारा स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है।
मौके पर जबरन जमीन हथियाने का मामला,भारी बारिश में मकान गिरने से बेघर हाने का आवेदन,आपदा सहायता की मांग एवं मुआवजा भुगतान संबंधी मामले पर उपायुक्त ने आवेदन को अग्रसारित कर जल्द रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में समास्याओं को सुना गया, समाधान के दिये गये निर्देश
इसके साथ ही कईयों ने रोजगार उपलब्ध कराने, गंभीर बिमारी पर आर्थिक सहायता,ऑनलाईन रसीद निर्गत करने,लम्बे समय से म्यूटेशन लंबित होने,अबुआ आवास, जमीन की रजिस्ट्री, पेंशन आदि से संबंधित आवेदन समर्पित किये गये। मौके पर आये सभी आवेदनों को उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए जांचोपरांत उचित एवं त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
मौके पर झुमरा निवासी मेनकी देवी ने को ऑपरेटिव बैंक से बैक द्वारा जमा राशी के निकासी के मना करने संबंधी शिकायत की इस मामले पर जांच करने का निर्देश सहकारिता पदाधिकारी को दिया। कटकमसांडी निवासी लोकनाथ साव द्वारा म्यूटेशन पर प्रतिबंध लगाने एवं दलालों द्वारा जबरन जमीन बिक्री किए जाने की शिकायत पर सीओ कटकमसांडी को मामले की जांच के निर्देश दिए। मकबूल अहमद गद्दी, खिरगांव निवासी ने जमीन दलालों द्वारा अवैध तरीके से कब्जा करने के संबंध में अपनी गुहार लगाई इस पर उपायुक्त ने सीओ सदर को जांच का आदेश दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments