जिनगा पंचायत भवन मे सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन दारू हजारीबाग दिनेश कुमार की रिपोर्ट दारू प्रखंड अंतर्गत जिनगा पंचायत भवन में मंगलवा...
जिनगा पंचायत भवन मे सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन
दारू हजारीबाग
दिनेश कुमार की रिपोर्ट
दारू प्रखंड अंतर्गत जिनगा पंचायत भवन में मंगलवार को सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अबुआ आवास योजना के 256 आवेदन,आधार कार्ड में संशोधन 21, बिजली बिल से संबंधित एक, राजस्व अभिलेखों से संशोधन 8, राशन कार्ड में संशोधन 8, वृद्धा पेंशन 22, सर्वजन पेंशन योजना 10, सावित्री फुले किशोरी समृद्धि योजना 100, एवं अन्य 77 आवेदन पड़े। कुल 503 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें 174 त्वरित निष्पादित किया गया 328 पेंडिंग और एक रिजेक्ट किया गया। शिविर मे दारू प्रखंड विकास पदाधिकारी हारून रशीद, अंचल अधिकारी नवीन भूषण कुल्लू, बीस सूत्री अध्यक्ष शशि मोहन सिंह, उपाध्यक्ष कैलाशपति देव,ज़िला पार्षद गीता देवी,उप मुखिया सुरेश साव, बिजली विभाग कर्मी मिथिलेश कुमार, एवम् प्रखंड कर्मचारी मौजूद थे। पर्यावरण विभाग से कोई अधिकारी मौजूद नहीं थे।
No comments