बटुका में फूटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि अंबा प्रसाद ने किया शिरकत Keredari, Hazaribagh, विधायक अंबा प्रसाद ने विजे...
बटुका में फूटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि अंबा प्रसाद ने किया शिरकत
Keredari, Hazaribagh,
विधायक अंबा प्रसाद ने विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत, कहा-क्षेत्र के खिलाड़ियों को हर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है
केरेडारी- रविवार को बुंडू पंचायत के ग्राम बटुका में आदिवासी फूटबॉल क्लब बटुका के तत्वाधान में जारी फूटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच में स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। बटुका पहुंचने पर विधायक अंबा प्रसाद जी का पारंपरिक तरीके से अभूतपूर्व स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक अंबा प्रसाद ने विजेता फटेरिया पानी आंगो टिम व उपविजेता कुसुम टोला टीम टंडवा को ट्रॉफी सहित ईनाम राशि दे कर सम्मानित किया। मौके पर बुंडू पंचायत के मुखिया तुलसी तुरी,पंचायत समिति सदस्य पूर्वी मुनिता कुमारी, पंचायत समिति सदस्य पश्चिमि रंजीत तुरी,पूर्व मुखिया बैजनाथ महतो,कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष मोहन करमाली व भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
फुटबॉल टूर्नामेंट को सफल बनाने में मुख्य रूप से आदिवासी फूटबॉल क्लब के अध्यक्ष मुकेश चौधरी, सचिव सुमन उरांव,कोषाध्यक्ष महेंद्र उरांव,संरक्षक मनीष उरांव,जीतेन्द्र उरांव,रामचंद्र उरांव, विनोद उरांव, बिनोद बिहारी महतो, घुनेशवर उरांव, मुनेशवर महतो, दशरथ उरांव,फिलूस टोपो, बीरेंद्र उरांव कार्यकारणी सदस्य बादल उरांव, मनोज महतो, मुकेश उरांव, ललित उरांव, रिबन उरांव, रमेश उरांव,सोनू उरांव,प्रेमचन्द उरांव, बबलू उरांव,मिथलेश कुमार, दीपक कुमार, दिलीप कुमार,प्रदीप उरांव,कपिल उरांव, दिलीप कुमार, ओमकरण उरांव, रोहित उरांव, आशीष उरांव, अमर कुमार, अरबिंद उरांव, रोशन उरांव, सतीश उरांव, नीतीश उरांव, विकाश उरांव कुमार, कृष्णा कुमार,बलकु उरांव, उपेंद्र ,प्रेम महतो, उमेश महतो, प्रभु महतो,किंतु महतो, सुबोध महतो,जुगेस्वर महतो शामिल थे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments