हजारीबाग महानगर कांग्रेस की बैठक संपन्न। News 24 First Express हजारीबाग/झारखंड संवाददाता बालदेव शर्मा झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के न...
हजारीबाग महानगर कांग्रेस की बैठक संपन्न।
News 24 First Express
हजारीबाग/झारखंड
संवाददाता बालदेव शर्मा
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज महानगर कांग्रेस कमेटी की बैठक कांग्रेस कार्यालय में महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज नारायण भगत के अध्यक्षता में और जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रभारी जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान और मनोज मेहता की उपस्तिथि में हुई । इस कार्यक्रम का मंच संचालन महानगर कांग्रेस उपाध्यक्ष परवेज अहमद और अधिवक्ता इजहार हुसैन और धन्यवाद ज्ञापन महानगर उपाध्यक्ष गुड्डू सिंह ने किया । आज की बैठक में मुख्य रूप से हजारीबाग सदर सीट से 34 कांग्रेसजनों ने अपनी उम्मीदवारी की दावेदारी की गई है ,हजारीबाग नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा सदर विधानसभा के सभी 34 नामो पर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श के बाद अंतत पांच नाम पर सर्वसमिति बनी उन पांच उम्मीदवारों के नाम अनुशंसा कर बंद लिफाफे में पर्यवेक्षक को सौंपा गया । आज की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को जीतने हेतु कांग्रेस पार्टी के नगर के पदाधिकारी और वार्ड के अध्यक्षयो ने रणनीति बनाई । आज की बैठक को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज नारायण भारत ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सभी पदाधिकारी और वार्ड के अध्यक्ष व पदाधिकारी गण तन मन से लग जाए और मजबूत संगठन ही कांग्रेस का मूल मंत्र है इस अवसर पर प्रभारी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष प्रवक्ता निसार खान में कहा कार्यकर्ता ही संगठन के रीढ़ होते हैं संगठन को वार्ड और बूथ स्तर पर मजबूती प्रदान करना एक-एक कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी है, बीते लोकसभा चुनाव में हजारीबाग जिला में सदर हजारीबाग विधानसभा में हजारीबाग नगर क्षेत्र के 36 वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी को सबसे ज्यादा वोट मिला । इसी तरह हम लोगों को दोबारा सभी के प्रयास से नगर क्षेत्र में कांग्रेस का परचम फहराएगा यह हम सभी की सामूहिक प्रयास से ही संभव है।
आज की बैठक में मुख्य रूप से, युवा अध्यक्ष प्रकाश यादव,महिला अध्यक्ष बेबी देवी,महानगर कांग्रेस के उपाध्यक्ष कृष्ण किशोर प्रसाद मुंगेश्वर चौधरी, महासचिव सीताराम यादव सुंदर ठाकुर, निसार अहमद भोला, रत्नेश कुमार सिंह, सुशील बोरई, दिलदार अंसारी, गणेश मेहता, राम कुमार पटेल, जुबैर खान, नरेश गुप्ता, तारिक रजा, गोविंद राम, रघु जायसवाल, अर्जुन सिंह,ऋषिकेश,अभिषेक यादव, मो प्यार ,नन्हे,पवन मालाकार,सनी वर्मा,अनिल कुमार मेहता, संतोष कुशवाहा, रंजीत यादव, करण कुमार,प्रभात कुमार यादव, चिंतामणि साव, गुड्डू, अमर सिंह यादव, बाबू खान, एमआई हुसैन, राज किशोर मेहता, खालिद मोहम्मद, मुकेश साव, रिंकू डीश, लक्की खान, कमरूउद्दीन, अजय कुमार मेहता, मो. मुस्ताक, मनोज राम, सोनू वर्मा ,गणेश रजक,अजय प्रजापति,मोहन गुप्ता,आदि उपस्थित थे ।
No comments