राँची : राज्य के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश रांची/झारखंड News 24 First Express Jharkhand राज्य के कई जिलों में पिछले ...
राँची : राज्य के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश
रांची/झारखंड
News 24 First Express
Jharkhand राज्य के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है.सोमवार की अहले सुबह से राज्य के लगभग सभी जिलों में कहीं तेज तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. राज्य में छह जिले गुमला, खूंटी, सिमडेगा, सरायकेला खरसांवां, पूर्वी सिंहभूम व पश्चिमी सिंहभूम में रेड अलर्ट जारी किया गया है.वहीं रांची, लोहरदगा, लातेहार, पलामू व गढ़वा में ऑरेंज और चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो व धनबाद में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 16 व 17 सितंबर को गढ़वा, पलामू, लातेहार में ऑरेंज अलर्ट, वहीं चतरा, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इस दौरान कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है. हवा की रफ्तार 50 से 60 किमी प्रति घंटा रह सकती है.मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान साइक्लोनिक सर्कुलेशन डिप्रेशन के धीरे-धीरे कमजोर होकर दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो जाने तथा झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ होते हुए पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना जताई है।
Ashok Banty Raj - 9835533100
ब्यूरो रिपोर्ट रांची
No comments