NTPC पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के सौजन्य से स्कूल बैग का वितरण। केरेडारी/बड़कागांव/हजारीबाग/झारखंड News 24 First Express केरेडारी/ब...
NTPC पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के सौजन्य से स्कूल बैग का वितरण।
केरेडारी/बड़कागांव/हजारीबाग/झारखंड
News 24 First Express
केरेडारी/बड़कागांव पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट बड़कागांव कोयला खनन परियोजना के तहत एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के महाप्रबंधक फ़ैज़ तैयब के दिशा निर्देश पर बेलतु +2 उच्च विद्यालय में छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग 870 उपलब्ध करवा कर वितरण किया गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक राम दुलार राम के उपस्थिति में वितरण किया गया स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं स्कूल के शिक्षकगण एवं बच्चे काफी उत्साहित एवं खुशी महसूस किया।
उन्होंने कहा कि एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना से हमारे विद्यालय के विद्यार्थीयो को आवश्यकता का समान एनटीपीसी द्वारा दिया गया। प्रधानाध्यापक में कहा कि एनटीपीसी हमारे विद्यालय को हमेशा की तरह एक अच्छा सोच रखता है एवं विद्यालय के बच्चों के विकास में उनकी भागीदारी निभाता है। मैं जब-जब एनटीपीसी कार्यालय बच्चों की समस्याओं को लेकर गया तो सुना जाता है और हल किया जाता है। यह हम सबों के लिए बहुत खुशी के बारे में परियोजना ने बच्चों के अच्छे भविष्य के कल्पना करती है। बच्चे पढ़ाई के क्षेत्र में आगे झारखंड का नाम रौशन करें।
एनटीपीसी के अधिकारियों ने कहा कि महाप्रबंधक का सोच है कि परियोजना से प्रभावित विद्यालय को हमेशा ही उसके विकास नजर में रखते हुए अच्छा कार्य किया जाए। वही बारियातु के उत्क्रमित विद्यालय गुरगुटिया में भी स्कूल के छात्राओं को बैग वितरण किया गया।
विज्ञापन
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments