जनपद में बड़ी धूमधाम से रक्षाबंधन त्यौहार मनाया गया। मैनपुरी/उत्तर प्रदेश अमित राजपूत की रिपोर्ट रक्षाबंधन त्यौहार बहनों भाइयों का त्यौहा...
जनपद में बड़ी धूमधाम से रक्षाबंधन त्यौहार मनाया गया।
मैनपुरी/उत्तर प्रदेश
अमित राजपूत की रिपोर्ट
रक्षाबंधन त्यौहार बहनों भाइयों का त्यौहार होता है जिसमें तिलक लगाकर राखी बांधकर बहनें अपने भाइयों से वचन भी लेती है और भाइयों की सफलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी करती हैं स्वस्थ रहें और सफलता हासिल करते रहें शास्त्रों में भी वर्णन किया गया है भगवान श्री कृष्ण को द्रोपती ने रक्षा सूत्र बांधा था रक्षा सूत्र बांधकर द्रोपती ने भगवान श्री कृष्णा यह वचन लिया था कि हमारी हर संभव जब कोई निकट संकट आएगा तो हमारे साथ आप हमारी रक्षा करेंगे यही रक्षाबंधन का मेंन उद्देश्य होता है इसीलिए हम और आप रक्षाबंधन त्यौहार मनाते हैं इस उपलक्ष पर मौके पर बहने और भाई।
अंजुल गुप्ता, राधा गुप्ता, आकांक्षा गुप्ता, शिवानी गुप्ता, गुड़िया चौहान, कमलेश राजपूत, संगीता राजपूत, अमित राजपूत, अरविंद राजपूत, सुमित गुप्ता विकास गुप्ता सत्यम गुप्ता सुंदरम गुप्ता शिवम गुप्ता सभी लोगों ने धूमधाम से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया और समाज में संदेश भी दिया भाइयों को बहनों के लिए हमेशा खड़ा रहना चाहिए जब कोई मुसीबत हो तो उनकी हर मुसीबत में उनके साथ देना चाहिए मैं हमेशा भाइयों के लिए ईश्वर से यही कामना करती हूँ मेरे भाई हमेशा स्वस्थ रहें और सफलता पूरक बने रहे।
मैनपुरी से अमित राजपूत की रिपोर्ट
No comments