FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

NTPC चट्टीबरियातू कोयला खनन परियोजना द्वारा स्कूल बैग की वितरण।

  NTPC चट्टीबरियातू कोयला खनन परियोजना द्वारा स्कूल बैग की वितरण। केरेडारी/हजारीबाग/झारखंड  News 24 First Express  केरेडारी मंगलवार को NTPC...

 

NTPC चट्टीबरियातू कोयला खनन परियोजना द्वारा स्कूल बैग की वितरण।

केरेडारी/हजारीबाग/झारखंड 

News 24 First Express 


केरेडारी मंगलवार को NTPC चट्टीबरियातू कोयला खनन परियोजना ने 170 बच्चों को स्कूल बैग्स वितरण किए। यह आयोजन उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय चट्टीबरियातू में हुआ, इस दौरान झरी लाल महतो मुखिया चट्टीबरियातू की गरिमामयी की उपस्थिति में यह समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्य NTPC चट्टीबरियातू कोयला खनन परियोजना द्वारा अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत आयोजित किया गया था, जिससे स्थानीय बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन मिलेगा। पिछले शुक्रवार को 631 स्कूल बैग्स परियोजना ने पगार हाई स्कूल मे दिया था। स्कूल बैग वितरण करते समय श्री महतो ने बच्चों को स्वतंत्रता, शिक्षा और समाज सेवा के महत्व के बारे में प्रेरणादायक बातें की, इस प्रयास ने न केवल बच्चों की पढ़ाई को सरल बनाया बल्कि उन्हें उनके भविष्य के लिए भी प्रेरित किया। 

इस तरह के सामाजिक पहल से स्थानीय समुदाय में एक सकारात्मक संदेश जाता है और शिक्षा के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ती है। इस मौके पर वरिष्ठ प्रभंधक बी नवीन कुमार ने उपस्तिथ होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग

Ashok Banty Raj - 9835533100


विज्ञापन







No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close