FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

दुर्गा मंडप की स्थापना के 125वें वर्षगाँठ के अवसर पर होगा भव्य डांडिया का होगा आयोजन

  दुर्गा  मंडप की स्थापना के 125वें वर्षगाँठ के अवसर पर होगा भव्य डांडिया का होगा आयोजन दारू/हजारीबाग/झारखंड दिनेश कुमार की रिपोर्ट News 24...

 

दुर्गा  मंडप की स्थापना के 125वें वर्षगाँठ के अवसर पर होगा भव्य डांडिया का होगा आयोजन

दारू/हजारीबाग/झारखंड
दिनेश कुमार की रिपोर्ट
News 24 First Express 

दारु - श्री श्री दुर्गा पूजा समिति दारु इस वर्ष अपनी स्थापना का 125वें वर्षगाँठ भव्य ढंग से मनाया जायेगा। इस सम्बन्ध मे एक अति आवश्यक बैठक समिति के अध्यक्ष भैया संतोष कुमार सिन्हा के आवास पर किया गया जिसकी अध्यक्षता भैया कृपानंद प्रसाद ने किया। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि दुर्गा पूजा का प्रारंभ वर्ष 1899 ईस्वी मे  भैया बैजनाथ सहाय और उनके कुछ सहयोगियों द्वारा किया गया था। यहाँ पर तभी से लगातार हर वर्ष दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार 125 वर्ष पुरा होने के मौक़े पर अनेक तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। मंडप को भव्य स्वरुप प्रदान करते हुए दूसरे तल्ला की ढलाई किया जायेगा। पूजा का इस बार मुख्य आकर्षण डांडिया  कार्यक्रम  होगा जिसकी तैयारियां अभी से ही प्रारंभ किया जा रहा है।भव्य पंडाल और आकर्षक विद्युत सज्जा भी इस वर्ष देखने लायक रहेगा।इस बैठक समिति के महासचिव कमल किशोर प्रसाद, सचिव राजकुमार सिन्हा कोषाध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ़ राजू, राजन सिन्हा,भैया रंजीत कुमार, रौशन सिन्हा, भैया अजीत कुमार, भैया राहुल कुमार सिन्हा, भैया आज़ाद और प्रवीण कुमार सिन्हा आदि शामिल थे।

संवाददाता दिनेश कुमार दारू


No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close