बरही की हृदय विदारक घटना पर गंभीर हुए सांसद मनीष जायसवाल, अपने से जुड़े रंजन चौधरी को घायलों की मदद में भेजा अस्पताल घायलों के समुचित इलाज...
बरही की हृदय विदारक घटना पर गंभीर हुए सांसद मनीष जायसवाल, अपने से जुड़े रंजन चौधरी को घायलों की मदद में भेजा अस्पताल
घायलों के समुचित इलाज और मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा के साथ दोषी कंपनी पर हो कठोर कानूनी कारवाई- मनीष जायसवाल।
News 24 First Express
बरही/हजारीबाग/झारखंड
मंगलवार को बरही रियाडा कंपनी परिसर में संचालित पवन पुत्रा प्लांट के चिमनी में ब्लास्ट होने की अत्यंत दुखद घटना में आधा दर्जन से अधिक मजदूर चपेट में आ गए। जिसमें गंभीर अवस्था में इलाज के झुलसे हुए 8 मरीजों को हजारीबाग भेजा गया जिसमें 05 को अत्यंत गंभीर अवस्था में हजारीबाग के आरोग्यम हॉस्पिटल से बेहतर इलाज के लिए उच्च स्वास्थ्य संस्थान के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि आरोग्यम हॉस्पिटल में एक की मौत की पुष्टि की गई और एक घायल को यहां भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। एक घायल इलाज के लिए बरही से देर से हजारीबाग के लिए निकला है। बाकी घटनास्थल पर बॉयलर में कुछ लोगों के फंसे होने की संभावना व्यक्त की जा रही है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है ।
घटना की जानकारी पाते ही हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल गंभीर हुए और संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल घायलों के मदद के लिए अपने सहकर्मी रंजन चौधरी को अस्पताल भेजा। रंजन चौधरी तत्काल आरोग्यम हॉस्पिटल पहुंचे और घायलों के हरसंभव मदद में जुट गए। इस घटना पर के बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव और हजारीबाग के प्रसिद्ध समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने संवेदनशीलता दिखाई और वे भी घायलों के मदद में अस्पताल पहुंचे हैं।
सांसद मनीष जायसवाल ने इस हृदयविदारक घटना पर संवेदना जताते हुए इसे अत्यंत ही पीड़ादायक बताया। उन्होंने संबंधित कंपनी से मानवता के नाते घायलों के समुचित इलाज और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की। साथ ही हजारीबाग जिला प्रशासन और राज्य सरकर से आग्रह है कि ऐसे कंपनियों में सुरक्षा मानकों की यथोचित जांच कर उचित कानूनी करवाई करें ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो। उन्होंने यह भी कहा की इस घटना के घायलों के हर संभव इलाज और मदद भारतीय जनता पार्टी से जुड़े लोग लगे हुए हैं। इस घटना के घायलों और मृतक मजदूरों के परिवार को हरसंभव सहायता के लिए मैं उनके साथ खड़ा हूं।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments