FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

कोटेदार द्वारा ग्रामीणों को नहीं दिया जा रहा राशन कोटेदार की मनमानी से ग्रामवासी परेशान

  कोटेदार द्वारा ग्रामीणों को नहीं दिया जा रहा राशन कोटेदार की मनमानी से ग्रामवासी परेशान सिंगरौली  रिपोर्टर: सूरज सिंह  सिंगरौली। चितरंगी ए...

 

कोटेदार द्वारा ग्रामीणों को नहीं दिया जा रहा राशन कोटेदार की मनमानी से ग्रामवासी परेशान

सिंगरौली 

रिपोर्टर: सूरज सिंह 

सिंगरौली। चितरंगी एक तरफ प्रदेश सरकार आम जन जीवन सुरक्षित रखने के साथ ही लोगो को भुखमरी से बचाने के लिये कोटा दुकानों से कार्ड धारकों को दर्ज यूनिट के आधार पर खाद्यान्न गेहूं,चावल हर माह निशुल्क बंटवाने का कार्य कर रही है। वहीं चितरंगी ब्लाँक की ग्राम पंचायत बरवाडीह के झरकटा गाव मे स्थित सुदामा प्रसाद चतुर्वेदी कोटेदार बीते कई माह से ग्राम पंचायत मे संचालित राशन कार्डो पर प्रति यूनिट के हिसाब से मिलने वाले खाद्यान्न का वितरण न करके उसे चोर बाजारी में नगद कर बेच दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने कोटेदार द्वारा की जाने वाली मनमानी पर फूड इसपेट्रट से शिकायत की लेकिन निरंकुश कोटेदार से कार्ड धारकों को गल्ला दिलवा पाने में वह भी अपने को अक्षम ही पा रहे हैं। क्योंकि सायद कोटेदार व फूड  इसपेट्टर की मिली भगत तो नही है। गायत्व्य हो कि बीते कई महीनो से कोटेदार ने यह कहकर ग्राम सभा के कार्ड धारकों को निशुल्क वितरण होने वाला खाद्यान्न नहीं दिया है।और गल्ला कम है। एक-दो दिन में आ जाएगा तब ले जाना।ई पास मशीन पर अंगूठा लगा दो जब अवशेष गल्ला आ जाऐ। तब ले जाना कोटेदार की इस कार गुजारी से परेशान लगभग एक सैकड़ा लोगों ने पत्रकारों को बुला कर अपनी अप बीती सुनाते और न्याय की गुहार लगाते नजर आ रहे व कार्रवाई किये जाने की मांग करते हुऐ अपना पिछले कई महीनो का बकाया राशन दिलाये जाने की मांग की है शिकायती के अनुसार किसी कार्ड धारक को कोटेदार ने 5 माह से तो किसी को 3 माह से और किसी को 2 माह से मिलने वाले निशुल्क राशन का वितरण ही नहीं किया है।वही फूड इसपेट्टर से पूछने पर बताया गया की कोटेदार के द्वारा बताया जा रहा है की खाली जुलाई माह का खाद्यान बाटना है मै अभी भोपाल में हु आकर के देखता हूँ । अब देखना यह दिलचस्प होगा कि शासन प्रसासन इसपर कुछ कार्यवाही करती हैं या यू ही ठंडे बस्ते रह जाता हैं ये मामला

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close