FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

भारतीय किसान यूनियन अपनी मांग को लेकर नगर पंचायत पहुंचे

  भारतीय किसान यूनियन अपनी मांग को लेकर नगर पंचायत पहुंचे  हरिद्वार   रिपोर्टर: शंकर  भारतीय किसान यूनियन भानु के केमरी नगर कार्यालय पर अपने...

 

भारतीय किसान यूनियन अपनी मांग को लेकर नगर पंचायत पहुंचे 

हरिद्वार 

रिपोर्टर: शंकर 


भारतीय किसान यूनियन भानु के केमरी नगर कार्यालय पर अपने तै सुधा कार्यक्रम के तहत मासिक पंचायत की और अपनी मांगों को लेकर अपने कार्यालय से निकलते  हुए नगर पंचायत पहुंचे आज ज्ञापन उप जिलाधिकारी महोदय को देना था लेकिन उप जिलाधिकारी महोदय के न होने पर ज्ञापन नगर पंचायत के बाबू विनीत कुमार को दिया गया प्रदर्शन करने से पहले जिला महासचिव बताया और पंचायत को संबोधित करते हुए कहा केमरी नगर पंचायत में पानी की  दर्जनों लाइने जगह जगह फटी पड़ी है तथा गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं जिसमें कुत्ते नहाते हैं और वही पानी सिविल लाइन की लाइनों में जाता है जनता गंदा पानी पीने को मजबूर है इन सभी लाइनों को जल्द से जल्द सही कराया जाये बिंदु नंबर दो नगर केमरी में नालियां बहुत ही गंदी भरी पड़ी है जरा सी बारिश होने पर रास्ते में चलने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिससे बीमारी फैलने का खतरा है    वही जिला महासचिव रईस अहमद ने कहा नगर पंचायत केमरी मे मच्छर मार दवा का छिड़काव कराया जाए लोगों को कई तरह की बीमारियों हो रही है मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है इन सारी समस्या को समाधान जल्द से जल्द कराया जाए समाधान न होने पर भारतीय किसान यूनियन नगर पंचायत कार्यालय पर किसी वक्त धरना दे सकती है इसकी जिम्मेदारी नगर पंचायत के लोगों की होगी प्रदर्शन करने वालों में हजरत नूर फरीद, समसी महमूद हसन,अकील अहमद,जमील अहमद,कमरुद्दीन दानिश अली,मोहम्मद जमील सफीक हाजी,सादिक अहमद,नासिर अली,तेज बहादुर सिंह, अमन सिंह,सूरजपाल,शकील अहमद,शामिल रहे

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close