दारू में अवैध बालू का कारोबार जोरो पर,प्रशासन मोन। दारू/हजारीबाग/झारखण्ड दिनेश कुमार की रिपोर्ट। News 24 First Express दारू // हजारीबाग:...
दारू में अवैध बालू का कारोबार जोरो पर,प्रशासन मोन।
दारू/हजारीबाग/झारखण्ड
दिनेश कुमार की रिपोर्ट।
News 24 First Express
दारू// हजारीबाग: थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनडीहा जंगल मे सैकड़ो ट्रेक्टर बालू डंप है,प्रशासन इसपर चुप्पी साधी हुई है।दारू अंचल क्षेत्र में अवैध बालू की अंधाधुंध ढुलाई चल रहा है।यह कार्य दारू प्रशासन के नाक के नीचे बालू की ढुलाई हो रहा है न केवल दारू क्षेत्र में बल्कि दारू से बाहर टर्बो मिनी हाइवा से किया जा रहा है। प्रशासन बालू से लदे ट्रेक्टर को पकड़ने के बाद मोटी रकम की वसूली कर छोड़ देते है।ट्रेक्टर मालिक इसकी एंट्री ले रखा है। इतना ही नही जिला प्रशासन की नजर में बालू की कार्रवाई को लेकर महीना दो महीने में एक ट्रेक्टर को जब्त कर दिखावा का शिलशिला भी जारी है। आम जनता को ब्लैक मे बालु मिल रहा है यदि किसी को ज्यादा जरूरत है तो उसे मोटी रकम मे बालु आसानी से मिल जाता है।
No comments