FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

सरकार आपके द्वार योजना को लेकर प्रखंड मुख्यालय में बैठक संपन्न।

  एक सितंबर से प्रारंभ हो रहे सरकार आपके द्वार योजना को लेकर प्रखंड मुख्यालय में बैठक संपन्न। दारू/हजारीबाग/झारखंड  दिनेश कुमार की रिपोर्ट ।...

 

एक सितंबर से प्रारंभ हो रहे सरकार आपके द्वार योजना को लेकर प्रखंड मुख्यालय में बैठक संपन्न।


दारू/हजारीबाग/झारखंड

 दिनेश कुमार की रिपोर्ट ।


 दारू  -सरकार आपके द्वार योजना के सफल आयोजन के लिए बीडीओ हारून रसीद की अध्यक्षता मे शुक्रवार को प्रखंड सभागार मे एक अति आवश्यक बैठक किया गया। इस बैठक मे बीडीओ ने मौजूद कर्मियों और जनप्रतिनिधि से कार्यक्रम को सफल बनाने  के लिए पूर्ण सहयोग की अपेक्षा रखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक मे बीडीओ ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम मे राज्य सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओ का लाभ जनता को मिलेगा।इस शिविर मे झारखंड मुख्यमंत्री सम्मान योजना, अबुआ  स्वास्थ्य  सुरक्षा योजना,अबुआ  आवास योजना,मुख्यमंत्री पशुधन योजना,किसान क्रेडिट कार्ड , हरा राशन कार्ड, आय, आवासीय, जाति प्रमाण पत्र सहित कई अन्य योजनाओ के आवेदन लेकर उनका निपटारा किया जायेगा।प्रखंड का पहला शिविर एक सितम्बर को मेडकुरी खुर्द पंचायत मे लगेगा जबकि 11 सितम्बर को दिगवार पंचायत मे इसका समापन होगा।  BDO कहा कि पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और मुखिया के हड़ताल मे जाने से इस योजना के क्रियान्यवयन  मे समस्याएं आएँगी पर सिमित संसाधान के साथ  इस योजना का बेहतर संचालन कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुँचाने का प्रयास किया जायेगा। बीस सूत्री अध्यक्ष शशि मोहन सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार का यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल रहेगा इसमे हम जनप्रतिनिधि बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे और पुरा सहयोग करेंगे। इस बैठक मे बीस सूत्री उपाध्यक्ष कैलाशपति देव, चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अमरेश कुमार, आशीष चौरसिया, नीलम कुमारी, आशीष कुमार, गंगाधर प्रसाद, रविन्द्र कुमार और सभी विभागों से आये प्रतिनिधि शामिल थे।

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close