अनियंत्रित होकर राइन बस ने पेड़ में मारा टक्कर दारू/हजारीबाग/झारखंड दिनेश कुमार की रिपोर्ट । दारु - हरली पंचायत के ग्राम पेटो मे शुक्र...
अनियंत्रित होकर राइन बस ने पेड़ में मारा टक्कर
दारू/हजारीबाग/झारखंड
दिनेश कुमार की रिपोर्ट ।
दारु - हरली पंचायत के ग्राम पेटो मे शुक्रवार की दोपहर हजारीबाग से कतरास जा रही राईन बस संख्या जे एच 10 एल 8458 दुर्घटना की शिकार हो गयी जिसमे बस मे सवार चार यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना के बारे मे बस मे सवार यात्रियों ने बताया की अचानक तेज आवाज़ के साथ बस दाहिनी तरफ मुड़ती हुई बिजली के पोल और पेड़ की मोटी डाली से तेज गति से टकरा गई । बस के चारो पहिये सही सलामत है फिर अचानक बस सडक के दूसरे तरफ कैसे घुस गयी इसका पता नही चल पाया क्योंकि घटना के बाद चालक तुरंत मौक़े से फरार हो गया। इस दुर्घटना मे बस मे सवार चार लोग घायल हो गये जिनमे एक घायल की नाक से खून गिर रहा था बाकियों को हल्की चोट आयी। इस मौक़े पर पहुंची दारु थाना ने बस को स्थल् से निकालकर थाने ले गयी।
No comments