शव के साथ पानीमको के ग्रामीणों ने घटना स्थल पर किया एनएच 522 जाम। दारू झारखंड दिनेश कुमार की रिपोर्ट दारू शव के साथ पानीमको के ग्रामीणों...
शव के साथ पानीमको के ग्रामीणों ने घटना स्थल पर किया एनएच 522 जाम।
दारू झारखंड
दिनेश कुमार की रिपोर्ट
दारू शव के साथ पानीमको के ग्रामीणों ने घटना स्थल पर किया एनएच 522 को जाम कर दिया।
बता दें दोपहर में हुई सड़क हादसा में टाटीझरिया थाना क्षेत्र के पनीमको गावँ के एक युवक की मौत व तीन घायल हो गए थे।ये सभी मृत व घायल युवक गरीब आदिवसी समूह से है। इनलोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर जबरा घटना स्थल पर 6:30 बजे एनएच 522 पर शव को रखकर सैकड़ो महिला पुरूष जाम कर दिया। सभी महिला पुरुष रो बिलख रहे थे।जाम की सूचना पाकर दारू पुलिस घटना स्थल पर पहुची हुई है। खबर लिखे जाने तक किसी प्रकार की पहल नही हो पाया था ।
No comments